ऋतिक के पापा राकेश रोशन को है गले का कैंसर, जानें क्‍या है ये बीमारी और इलाज

इसकी जानकारी उनके बेटे ऋतिक रोशन ने दी है। उनकी सर्जरी को होगी। हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला है जिसमें सेल्स (कोशिका) की ग्रोथ असामान्य रूप से बढ़ जाती है। यह गले के कैंसर का एक प्रकार है या इसे कैंसर का शुरूआती स्‍टेज भी कह सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ऋतिक के पापा राकेश रोशन को है गले का कैंसर, जानें क्‍या है ये बीमारी और इलाज

हिल्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता व फिल्म निर्माता राकेश रोशन को प्रारंभिक चरण का कैंसर है। इसकी जानकारी उनके बेटे ऋतिक रोशन ने दी है। उनकी सर्जरी मंगलवार को होगी। हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला है जिसमें सेल्स (कोशिका) की ग्रोथ असामान्य रूप से बढ़ जाती है। यह गले के कैंसर का एक प्रकार है या इसे कैंसर का शुरूआती स्‍टेज भी कह सकते हैं। इस तरह का कैंसर गले की कोशिकाओं को प्रभावित करता है।   

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट के दौरान अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें दोनों एक ही पोज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, "मैंने आज सुबह डैड से पिक्चर के लिए पूछा, मुझे पता था कि वो सर्जरी के दिन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे। वह काफी मजबूत हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला। आज वह अपनी जंग शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वह ऊर्जा से भरपूर हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे परिवार को उनके जैसा लीडर मिला।" 

 

गले का कैंसर क्‍या है 

कैंसर बीमारियों का एक वर्ग है जिसमें असामान्य कोशिकाएं शरीर में कई गुना बढ़ जाती हैं और अनियंत्रित रूप से विभाजित होती हैं। ये असामान्य कोशिकाएं जब वृद्धि करती हैं तो ये ट्यूमर का निर्माण करती हैं। गले का कैंसर वॉइस बॉक्स, वोकल कॉर्ड्स और गले के अन्य भागों जैसे टॉन्सिल और ऑरोफरीनक्स के कैंसर को बढ़ावा देता है। गले के कैंसर को अक्सर दो श्रेणियों में बांटा जाता है: ग्रसनी का कैंसर और स्वरयंत्र का कैंसर।

गले में कैंसर के प्रकार 

  • स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
  • एडनोकार्सिनोमा 
  • ग्रसनी का कैंसर
  • स्वरयंत्र का कैंसर

गले में कैंसर होने के संकेत

अपने शुरुआती चरण में गले के कैंसर का पता लगाना मुश्किल हो सकता है। कुछ सामान्य लक्षण और गले के कैंसर के लक्षणों में शामिल हैं:

  • आवाज में बदलाव
  • वजन घटाना 
  • गले में खराश 
  • निगलने में परेशानी (डिस्फेजिया)
  • लगातार खांसी (खून खांसी हो सकती है)
  • गर्दन में सूजन लिम्फ नोड्स
  • घरघराहट
  • कान का दर्द
  • गला बैठना 

गले में कैंसर होने के कारण 

महिलाओं की तुलना में पुरुषों में गले का कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। जीवनशैली की कुछ आदतें गले के कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ाती हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • धूम्रपान
  • अत्यधिक शराब का सेवन
  • खराब पोषण
  • खराब दंत स्वच्छता
  • आनुवांशिक सिंड्रोम
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Cancer In Hindi

Read Next

स्‍तन कैंसर से जुड़े ये 10 झूठ हर महिला मानती है सच, जानें क्‍या है सच्‍चाई

Disclaimer