पिंपल्स का अचूक उपाय है नीम का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Neem Oil For Pimples In Hindi: नीम के तेल का नियमित उपयोग करके आप मुंहासों से जल्द छुटकारा पा सकते हैं, जानें इसके इस्तेमाल का तरीका।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: May 18, 2023 21:06 IST
पिंपल्स का अचूक उपाय है नीम का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Neem Oil For Pimples In Hindi: नीम का पेड़ बहुत बहुमुखी होता है। इसकी छाल, पत्तियों, डंडियों, निंबोली और यहां तक कि गोंद का प्रयोग कई चीजें बनाने के लिए किया जाता है। स्किनकेयर उत्पादों में इनका खूब प्रयोग किया जाता है। त्वचा और कई अन्य समस्याओं के लिए इनका प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है। त्वचा की एलर्जी, चकत्ते, दाद-खाज और खुजली आदि को ठीक करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग भी काफी बड़े स्तर पर किया जाता है। त्वची के कील-मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या दूर करने के लिए भी यह एक प्रभावी उपचार साबित हो सकता है। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिन्हें चेहरे पर नीम का तेल लगाने का सही तरीका नहीं पता है। चिंता न करें, इस लेख में हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं, पिंपल्स हटाने के लिए आप नीम के तेल का प्रयोग का तरीका।

मुंहासे दूर करने में नीम का तेल कैसे लाभकारी है- How Neem Oil Helps To Remove Acne Pimples In Hindi

नीम का तेल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। हेल्थ लाइन के अनुसार,  इसमें फैटी एसिड, लिमोनोइड्स विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। यही कारण है, कि सदियों से नीम लोगों के स्किनकेयर रूटीन का एक अहम हिस्सा रहा है। यह सिर्फ त्वचा के कील-मुंहासे ही नहीं, बल्कि झुर्रियां, ड्राई स्किन, दाग-धब्बे, त्वचा के घाव, खुजली, एलर्जी आदि से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। यह त्वचा में कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक है।  सोरायसिस और एक्जिमा जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी नीम के तेल का खूब प्रयोग किया जाता है।

Neem Oil For Pimples In Hindi

इसे भी पढ़ें: चेहरे की रंगत निखारने के लिए इन 4 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल

मुंहासे दूर करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कैसे करें?- How To Use Neem Oil For Pimples

तेल लगाने से पहले चेहरा एक बार सादे पानी से धो लें और पोंछकर सुखा लें। अह एक कटोरी में 2-3 चम्मच नीम का तेल लें। एक कोटन बॉल को तेल में डुबोएं और इसे मुंहासों वाले हिस्से पर लगाएं। तेल को अच्छी तरह फैलाएं और त्वचा में अवशोषित होने दें। इसे कम से कम 20 मिनट या रातभर के लिए चेहरे पर छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी की मदद से चेहरा धो लें। इससे आपको जल्द मुंहासों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। अगर आप नोटिस करते हैं, कि तेल बहुत गाढ़ा है, तो आप इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पपीते से करें घर पर फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो और निखार

यह भी ध्यान रखें

हमेशा एक अच्छी गुणवत्ता वाला नीम का तेल खरीदें। ऑर्गेनिक, शुद्ध और कोल्ड-प्रेस्ड तेल ही खरीदें, जो हल्के पीले रंग का होता है और जिसमें सरसों, लहसुन या गंधक जैसी गंध होती है। इसके अलावा त्वचा पर अप्लाई करने से पहले एक बार त्वचा पर पैच टेस्ट करके जरूर देखें, जिससे कि यह पता चल सके कि यह आपकी त्वचा के लिए पूरी तरह सेफ है। 24 घंटे के लिए इसे त्वचा पर लगाकर छोड़ दें, अगर त्वचा पर किसी तरह की एलर्जी देखने को नहीं मिलती है, तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।

All Image Source: freepik

Disclaimer