Shiny Hair Treatment With Hibiscus Flower: गर्मी के मौसम में बाल रूखे और बेजान बन जाते हैं। बालों की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है। ड्राई बालों में डैंड्रफ बढ़ने लगता है। बालों को शाइनी बनाने के लिए गुड़हल (हिबिस्कस) के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेरे घर में लाल फूलों से भरा एक पौधा था। वह पौधा गुड़हल का था। मेरे दादाजी गुड़हल के लाल फूलों का इस्तेमाल पूजा में किया करते थे। उस समय तो इन फूलों के गुणों के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन अब स्किन एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स से बातचीत के बाद यह पता चला कि गुड़हल के फूल स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। ये फूल दिखने में तो आकर्षित होते ही हैं साथ ही इनमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे- कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन आदि। गुड़हल के फूल में विटामिन-सी पाया जाता है। विटामिन-सी की मदद से बाल घने और मजबूत बनते हैं। गुड़हल के फूल, बालों की नमी को बरकरार रखते हैं। गुड़हल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। बालों को शाइनी बनाने के साथ-साथ गुड़हल के फूल और पत्तियों की मदद से स्कैल्प इन्फेक्शन का इलाज करने में भी मदद मिलती है। गुड़हल में एंटी-डैंड्रफ गुण होते हैं। स्कैल्प में खुजली और दाने की समस्या दूर करने के लिए गुड़हल के फूलों को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही 3 तरीकों के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
शाइनी बालों के लिए गुड़हल का इस्तेमाल कैसे करें?- Shiny Hair Treatment With Hibiscus
1. गुड़हल के फूलों से हेयर ऑयल बनाएं- Hibiscus Hair Oil
हेयर ऑयल बालों को पोषण देने का काम करता है। तेल की मदद से बालों की खोई चमक लौट आती है। बालों की नमी बनाए रखने के लिए हिबिस्कस से बने हेयर ऑयल का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार करें। गुड़हल के फूलों में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
गुड़हल तेल कैसे बनाएं?
- गुड़हल के फूल और पत्तियों को धोकर पीस लें और पेस्ट बना लें।
- अब नारियल तेल गर्म करें और इसमें गुड़हल का पेस्ट डालें।
- जब तेल के साथ गुड़हल का अर्क मिल जाए, तो गैस बंद कर दें।
- तेल के ठंडा होने के बाद, इसे बोतल में स्टोर करें।
2. गुड़हल के फूलों से बना शैंपू लगाएं- Hibiscus Shampoo
बाजार में मिलने वाले शैंपू के इस्तेमाल से बालों की चमक खो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए गुड़हल के फूलों से बने शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं।
- हिबिस्कस के फूल और पत्तियों को पानी में डालकर उबालें।
- जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें बेसन मिलाएं।
- इस मिश्रण से बाल धो सकते हैं। यह शैंपू की तरह काम करता है।
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस शैंपू से बालों को धो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चमकदार और मुलायम बाल चाहिए तो फॉलो करें ये 5 हेल्दी आदतें
3. गुड़हल के फूलों से हेयर मास्क बनाएं- Hibiscus Hair Mask
गरम हवा और प्रदूषण के कारण बालों की चमक खो जाती है। खोई चमक को पाने के लिए बालों को डीप कंडीशनिंग की जरूरत होती है। इससे बालों की नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। रूखे और दोमुंहे बालों से निजात पाने के लिए भी गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गुड़हल के फूलों को पीस लें। इसमें पानी डालकर पेस्ट तैयार करें।
- गुड़हल के फूलों से बने पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाकर 30 मिनटों के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद पानी से बालों को धो लें।
- हफ्ते में 2 बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
बालों को शाइनी बनाने के लिए इन 3 तरीकों से गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।