Doctor Verified

पुरुषों में यूरेथ्राइटिस (यौन संचारित संक्रमण) का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें

पुरुषों की यूरिनरी ट्रैक्ट में सूजन को यूरेथ्राइटिस कहा जाता है। आगे जानते हैं इसका इलाज कैसे किया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुषों में यूरेथ्राइटिस (यौन संचारित संक्रमण) का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें


Treatment of Urethritis In Men In Hindi: पुरुषों में यूरिन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें यूरेथ्राइटिस को भी शामिल किया जाता है। यह समस्या यूरिनरी ट्रैक्ट में सूजन की वजह से होती है। क्लैमाइडिया, गोनोरिया या गैर-गोनोकोकल जैसे बैक्टीरियल संक्रमण के कारण युरेथ्राइटिस की समस्या हो सकती है। इस समस्या में पुरुषों को यूरिन पास करते समय तेज दर्द होता है। इस लेख में अपोलो अस्पताल और मेन्स क्लीनिक नोएड़ा के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अजित सक्सेना से आगे जानते हैं कि युरेथ्राइटिस के इलाज कैसे किया जाता है। 

युरेथ्राइटिस के कारणों को समझें - Causes of Urethritis In Men In Hindi

उपचार बशुरू करने से पहले, युरेथ्राइटिस के कारण की पहचान करना बेहद जरूरी है। यह समस्या मुख्य रूप से  बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से होती है। जबकि, कुछ मामलो में यह वायरल और नॉन इंफेक्शन एटियलजि भी सूजन को बढ़ा सकते हैं। यूरिन के सैंपल की जांच के बाद डॉक्टर इस समस्या का इलाज करते हैं। 

युरेथ्राइटिस का इलाज कैसे किया जाता है - Treatment of Urethritis In Men In Hindi

एंटीबायोटिक्स

एंटीबायोटिक्स का उपयोग युरेथ्राइटिस के उपचार किया जाता हैं, मुख्य रूप से बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए यह दवाएं दी जा सकती हैं। क्लैमाइडियल इंफेक्शन और गोनोरिया के लिए एंटीबायोटिक्स दवाएं दी जा सकती है। 

urethritis-in-men-treatment-in-hindi

एंटीवायरल दवाएं

ऐसे मामलों में जहां वायरल एजेंट, जैसे हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस (एचएसवी), युरेथ्राइटिस को ट्रिगर करते हैं, वहां डॉक्टर रोगी को एंटीवायरल दवाएं दे सकते हैं। ये दवाएं लक्षणों और वायरल इंफेक्शन को कम करने और बार-बार फैलने के जोखिम को कम करने में मदद करती हैं, जिससे युरेथ्राइटिस की सूजन में आराम मिलता है।

एंटी इंफ्लेमेटीर एजेंट

नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) या कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स दवाएं युरेथ्राइटिस से जुड़े दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है, जो एंटी बैक्टीरियल के सप्लीमेंट के रूप में राहत प्रदान करता है। 

रोग को कम करने का उपाय 

यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरुक

डॉक्टर लगातार कंडोम के उपयोग और नियमित एसटीआई स्क्रीनिंग के लिए सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा रोगी को सुरक्षित यौन संबंधों के बारे में बताते हैं। यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया से बचने के लिए ऐसा किया जाता है। 

हाइड्रेट रहना

पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा, सिटज़ बाथ या आइस पैक का उपयोग किया जा सकता है। इससे यूरिनरी ट्रैक्ट की समस्या कम होती है। साथ ही, ठीक होने की प्रक्रिया में तेजी आती है। इस दौरान भारी एक्सरसाइज करने और ज्यादा देर तक बैठने को माना किया जाता है। 

साइकोलॉजिकल सपोर्ट 

यूरिन से संबंधी इंफेक्शन में रोगी डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं। ऐसे में रोगी को साइकोलॉजिकल सपोर्ट दिया जाता है। इस दौरान रोगी को साइकोलॉजिकल सपोर्ट में उनसे कई सवाल पूछे जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें : पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Urethritis In Men In Hindi: पुरुषों में युरेथ्राइटिस से निपटने के लिए डॉक्टर कई दवाएं लिख सकते हैं। लेकिन, उससे पहले रोग की सही स्थिति जानने के लिए डॉक्टर आपको यूरिन टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति के संक्रमण के आधार पर इलाज किया जाता है। 

Read Next

अंडकोष के एक तरफ दर्द होना टेस्टिकुलर टॉर्शन का हो सकता है संकेत, जानें इसके कारण और लक्षण

Disclaimer