कोरोना ने जबसे दस्तक दी है तबसे लोग घरों में ही कैद हैं। ज्यादातर लोगों का वर्क फ्रॉम हो गया है। अस्पतालों में कोविड मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है। ऐसे में नॉन-कोविड मरीजों की हालत खराब हो गई है। कोरोना के अलावा भी किसी को दिल की बीमारी, किसी को किडनी की बीमारी तो किसी को अस्थमा की बीमारी आदि गंभीर बीमारियां हैं, इन मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। तो वहीं अस्पातलों में सुविधाओं की कमी के चलते कोविड के अलावा कोई मरीजों को भर्ती करने की जगह ही नहीं है। ऐसे में दूसरी बीमारियों के लोग गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं। इसी तरह की डेंटल प्रॉब्ल्म्स हैं जो इस वक्त लोगों को परेशान (Dental problems during COVID-19) कर रही हैं। कोरोनाकाल (Coronavirus in india) में अगर आपको दांतों से संबंधित परेशानियां हो रही हैं तो डेंटिस्ट शुभिका बिसवानी बता रही हैं कुछ मेजर दवाएं और घरेलू उपाय जो आप घर पर रहकर कर सकते हैं। शुभिका उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जिला अस्पताल में डेंटिस्ट हैं।
दांतों की परेशानियों के लिए दवाएं और घरेलू उपाय
मसूड़ों से खून आना
बहुत से लोगों को मसूड़ों से खून आना एक आम परेशानी है। लेकिन यह परेशानी जब दिखाई देती है तब ही हम उसके लिए गंभीर होते हैं, लेकिन वह परेशानी न हो उसके लिए पहले से तैयारी नहीं करते। डॉक्टर बिसवानी का कहना है कि मसूड़ों में खून आना या सुबह के समय दांतों की सफाई करते समय मसूड़ों से खून आना या दिन में किसी भी वक्त मसूड़ों से खून आता दिखाई दे तो सुबह शाम मुलायम दातों वाले टूथब्रश से दांतों की सफाई करें। किसी भी हालत में ब्रशिंग करना ना छोड़े। गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक डालकर दिन में तीन चार बार कुल्ला करें । इसके अलावा दवाई मेट्रोनिडाजोल 400 मिलीग्राम सुबह शाम लेनी है। doxycyclen 100 milligrams दिन में एक बार लें। बी कॉम्प्लेक्स दिन में एक बार पांच दिन के लिए लें।
इसे भी पढ़ें : क्या दांत दर्द होने पर ठंडा पानी पीना कारगर उपाय है? डॉक्टर से जानें दांतों में दर्द के आम कारण और घरेलू इलाज
टॉप स्टोरीज़
दांतों में दर्द होना
दांतों की गंभीर समस्या है दांतों में दर्द होना। दांतों में भयंकर दर्द होना या दातों में मवाद की समस्या हो तो उसके लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर दिन में छह सात बार कुल्ला कर लें। साथ में टैबलेट amoxy clave 650 e m g g दिन में तीन बार लें। metronidazole 400 mg दिन में तीन बार लेनी है। तो वहीं, टेबलेट voveron 50 mg दिन में दो बार लें। अगर पेशेंट की उम्र 60 साल से अधिक है तो amoxy clave 375 mg दिन में तीन बार लें। metronidazole 200 mg दिन में तीन बार लें। voveron 50 mg दर्द होने पर 3 दिन के लिए लें।
इसे भी पढ़ें : इन 6 कारणों से टेढ़े मेढ़े हो जाते हैं बच्चों के दांत, डेंटिस्ट से जानें इससे बचाव के लिए क्या करें माता-पिता
दांतों में सेंसिटिविटी होना
दांतों की एक और परेशानी है जो अक्सर लोगों में देखी जाती है वह है दांतों में सेंसिटिविटी की परेशानी। डॉक्टर शुभिका ने बताया कि अगर दांतों में ठंडे गर्म की शिकायत हो रही है तो गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें और rapid action thermoseal paste या thermokind पेस्ट या कोई भी सेंसटिविटी पेस्ट ले लें। मसूड़ों और दांतों पर अंदर बाहर सेंसटिविटी पेस्ट को लगा कर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ कर उसके बाद मुलायम दातों वाले ब्रश से ब्रशिंग करें। सुबह शाम ऐसा करने से दांतों की नसें शांत होंगी और दांतों और दांतों में ठंडा गरम की शिकायत में कमी आएगी।
दांतों की परेशानी को लंबे समय तक नजरअंदाज न करें। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। यहां डॉक्टर ने जो दवाएं बताई हैं वे आम दवाएं हैं जो अक्सर डॉक्टर दर्द होने पर या सेंसिटिविटी पर देते हैं। अगर आपको परेशानी हो रही है तो अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi