
गर्मी के मौसम में बच्चों को कीड़ों से बचायें, इसके लिए इकट्ठा पानी साफ करें, घर को कीटाणुरहित बनायें और कीटाणुरोधी दवाओं का प्रयोग करें।
गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ सिर्फ गर्मी ही नहीं बल्कि कई तरह की समस्याएं पैदा होती है, जिससे अपना और अपने परिवार का बचाव करना बहुत जरूरी होता है। गर्मियों में अक्सर बच्चे भी खेलने-कूदने के लिए बाहर जाते रहते हैं, वहीं, दूसरी ओर गर्मी के दिनों में कई कीड़े और मच्छर भी पनपते रहते हैं जो छोटे बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। मच्छरों और कीड़ों के काटने के कारण बच्चों में कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है इसलिए कीड़े और मच्छर जल्दी उन्हें ही अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बच्चे को भयंकर गर्मी के साथ ही मच्छर और कीड़ों से भी बचना चाहिए। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने बच्चों को मच्छर और कीड़ों से दूर रख सकते हैं।
घर में साफ-सफाई रखें
अक्सर कई बार कीड़े और मच्छरों के पनपने का कारण हम ही होते हैं, हमारी ही गलतियों और नजरअंदाजों के कारण मच्छर और कीड़े पनपना शुरू करते हैं। जिसकी वजह से वो हम पर ही प्रहार करते हैं। इसका सबसे ज्यादा शिकार बच्चे होते हैं। ऐसे में आपको हमेशा घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए, जिससे की घर में मच्छर और कीड़े पनप न सके। आप इसके लिए नियमित रूप से घर में झाड़ू-पोछा और धुलाई कर सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी है कि आप दिन में एक बार पोछा कीड़े मारने वाली दवाई जैसे फनाइल और हार्पीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पानी जमा न होने दें
मच्छर और कीड़ों का दूसरा घर जमा पानी ही होता है। आप अगर अपने बच्चों को मच्छर और कीड़ों से दूर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमेशा अपने घर के अंदर या बाहर पानी को रुकने न दें या फिर पानी को जमा न होने दें। पानी के जमा होने पर अक्सर मच्छर उसमें अपने पैर पसार लेते हैं। ऐसे मच्छरों के कारण बुखार, टाइफाइड, डेंगू और अन्य संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के शरीर में पानी की कमी बन सकती है निर्जलीकरण का कारण, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
नियमित रूप से कूलर की सफाई करें
पानी जमा होने के कारण पनपने वाले मच्छरों का दूसरा घर कूलर ही होता है। आप हर 2 से 3 दिन में कूलर को साफ करें और उसमें जमे हुए पानी को बाहर निकाल फेंकें।इसके साथ ही आप कूलर में मच्छर और कीड़ों को मारने वाली दवाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में वो आपके कूलर में पनपने में सक्षम नहीं होते हैं।
कपड़ों पर दें ध्यान
भयंकर गर्मी के कारण कपड़ों में पसीने के कारण बैक्टीरिया इकट्ठा हो सकते हैं, ऐसे में आपको खासकर बच्चों के कपड़ों पर नजर रखनी चाहिए। उन्हें ज्यादा पसीने वाले कपड़ों को पहनने नहीं देना चाहिए साथ ही रोजाना आप अपने बच्चों के कपड़ों को धोएं और उन्हें एक कपड़े को अगले दिन न पहननें दें।
इसे भी पढ़ें: खतरनाक है अल्ट्रावॉयलेट किरणों का बढ़ता स्तर, इस तरह आपकी त्वचा और आंखों के लिए है नुकसानदायक
बच्चों को मिट्टी खाने से रोकें
मिट्टी में ऐसे कई बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो बच्चों के शरीर के अंदर जाकर उन्हें बीमार कर सकते हैं। मिट्टी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया शरीर के अंदर जाने के बाद अपनी संख्या बढ़ा लेते हैं, इस वजह से पेट में कीड़े की शिकायत, बुखार, दस्त, टाइफाइड और चेचक जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आपको हमेशा बच्चों के खानपान पर खासा ध्यान देने की जरूरत होती है।
Read more articles on Childrens in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।