किसी तरह की गंभीर चोट या बीमारी को दूर करने के लिए सर्जरी की जा सकती है। इससे रोग के साथ होने वाले जोखिम को कम किया जा सकता है। आसान भाषा में समझें तो व्यक्ति की जान के जोखिम को कम करने के लिए डॉक्टर इलाज के रूप सर्जरी की प्रक्रिया को अपना सकते हैं। लेकिन, कई बार इसके कुछ अपने साइड इफेक्ट् भी हो सकते हैं। दरअसल, डॉक्टर की मानें तो कुछ लोगों को सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से भी कई समस्याएं हो सकती है। डॉक्टर ऐसे में मरीज को कुछ सावधानियां लेने की सलाह देते हैं। साथ ही, कुछ उपायों से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या में बचाव किया जा सकता है। आगे जानते हैं आप किन उपायों से सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉटिंग से बचाव कर सकते हैं।
सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉट क्यों होता है? - Causes Of Blood Clotting After Surgery In Hindi
सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉट होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। सर्जरी के दौरान नसों की लाइनिन पर होने वाली चोट ब्लड क्लॉट की वजह हो सकती है। इसके अलावा, सर्जरी के बाद सूजन और वेनस स्टेसिस ब्लड क्लॉट का कारण बन सकता है। इसके साथ ही, सर्जरी के बाद ब्लड फॉलो में होने वाले बदलाव भी ब्लड क्लॉट का जोखिम कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉट से कैसे बचाव करें - Prevention Tips Of Blood Clotting After Surgery in Hindi
सक्रिय रहें
सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉट से बचने के लिए आप अंगों का संचालन करते रहें। लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना, ब्लड क्लॉट के खतरे को बढ़ा सकता है। चलना, पैरों की एक्सरसाइज और हाथों की मूवमेंट को बनाएं रखने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। साथ ही, इससे ब्लड क्लॉट को रोकने में मदद मिलती है। आप डॉक्टर के द्वारा बताई गई मूवमेंट को लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं।
कम्प्रेसिंग स्टॉकिंग्स
कम्प्रेसिंग स्टॉकिंग्स एक विशेष तरह के मोजे होते हैं, यह पैरों पर दबाव डालने और ब्लड सर्कुलेशन में सहायक होते हैं। इसे नसों में रक्त के जमाव को रोकने के लिए डिजाइन किया जाता है। ये स्टॉकिंग्स सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉटिंग व डीप वेन थ्रमोबोसिस के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाइड्रेट
ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है। मरीज के शरीर को हाइड्रेट करना बेहद आवश्यक होता है। डिहाइड्रेजन से ब्लड गाढ़ा हो सकता है, जिससे थक्का बनने की संभावना बढ़ जाती है। इस वजह से डॉक्टर सर्जरी के बाद मरीज को हाइड्रेट रहने की सलाह देते हैं।
ब्लड क्लॉट से बचाव के लिए दवाएं
डॉक्टर मरीज को सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉट से बचाव के लिए विशेष दवाएं दे सकते हैं। इन दवाओं से ब्लड क्लॉट होने की संभावनाओं को कम किया जा सकता है। साथ ही, सर्जरी के बाद होने वाली अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।
धूम्रपान बंद करना
धूम्रपान ब्लड क्लॉट का एक जोखिम कारक बन सकता है और ब्लड सर्कुलेशन को खराब कर सकता है। मरीजों को सर्जरी के बाद होने वाली जटिलताओं को कम करने के लिए डॉक्टर सर्जरी से पहले ही ध्रूमपान न करने की सलाह देते हैं।
इसे भी पढ़ें : Deep Vein Thrombosis: जानिए क्या है डीप वेन थ्रोम्बोसिस के लक्षण और क्या है इससे बचाव का तरीका
सर्जरी के बाद ब्लड क्लॉट से बचने के लिए आपको कई तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप बैठते समय पैरों को क्रॉस करके न बैठें। साथ ही, डॉक्टर के द्वारा बताई गईं बातों का पालन करें। सर्जरी के बाद दी गई दवाओं को सेवन समय पर करें। इससे सर्जरी के बाद के जोखिम को कम किया जा सकता है।