
हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को तैयार किया जाता है। इसके अलावा हल्दी का इस्तेमाल आयुर्वेद में प्रमुख रूप से किया जाता है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां साबुन में हल्दी होने का दावा करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी से आप घर पर भी साबुन तैयार कर सकते हैं। जी हां, घर पर भी आसान तरीकों से हल्दी से साबुत तैयार किया जा सकता है। आज हम इस लेख में आपको हल्दी से साबुन बनाने का तरीके के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं घर पर किस तरह से साबुन से बना सकते हैं साबुन?
हल्दी से साबुन कैसे बनाएं? (Turmeric Soap Recipe)
हल्दी साबुन बनाने की आवश्यक सामग्री
घर पर प्राकृतिक तरीके से हल्दी साबुन बनाया जा सकता है। यह आपकी स्किन पर नैचुरल निखार ला सकता है। आइए जानते हैं घर पर साबुन बनाने का आसान तरीका क्या है?
कोई भी रेगुलर साबुन का बेस
- हल्दी पाउडर - 1 से डेढ़ छोटा चम्मच
- नारियल का तेल - 1 बड़ा चम्मच
- एसेंशियल ऑयल - 2 चम्मच
- साबुन का सांचा
कच्ची हल्दी से तैयार पाउडर साबुन बनाने के लिए बेस्ट होता है। खासतौर पर ऑर्गेनिक हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे आपको काफी लाभ होगा।
इसे भी पढ़ें - निखार पाने के लिए घर पर संतरे के छिलके से बनाएं हर्बल साबुन, रोज नहाने से मिलेंगे कई फायदे
हल्दी का साबुन बनाने की विधि
- हल्दी का साबुन बनाने के लिए बेस का टुकड़ा अच्छे से काटकर माइबक्रोवेव में पिघलाएं। बेस को तबतक पिघलाएं, जब तक की यह लिक्विड न बन जाए।
- लिक्विड बेस में थोड़ी सी हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- जब इसमें हल्दी अच्छे से मिल जाए, तो नारियल तेल डालें। इसके बाद इसमें आप एसेंशियल ऑयल मिक्स कर सकते हैं।
- अब आप इसमें अपनी पसंदीदा खुशबू एड कर सकते हैं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- तैयार घोल को फिर से हल्का सा गर्म करें। अब इसे साबुन के सांचे में डालकर ढक दें।
- करीब 24 मिनट के लिए इसे जमने के लिए रख दें। लेकिन ध्यान रखें कि इसे फ्रिज में न डालें।
- जब साबुन सख्त हो जाए, तो इसे सांचे से हटा लें.
- लीजिए आपका हल्दी का साबुन तैयार है।
हल्दी साबुन के फायदे (Benefits of Turmeric Soap)
स्किन के लिए हल्दी का साबुन काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसके कुछ असरदार फायदों के बारे में-
स्किन को करे सॉफ्ट - हल्दी बाला साबुन लगाने से आपकी स्किन की अतिरिक्त सफाई होती है। यह स्किन से प्रदूषण, पिंपल्स और एक्ने की परेशानी को दूर करता है। इससे स्किन की बैक्टीरियल परेशानियां दूर होती हैं।
स्किन को करे एक्फोलिएट - हल्दी का साबुन स्किन की मृत कोशिकाओं को हटाने में प्रभावी है। इस साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है।
एक्ने से दिलाए छुटकारा - हल्दी का साबुन लगाने से पिंपल्स और मुंहासों की परेशानी दूर होती है। यह स्किन से पिंपल्स को साफ करके इसके निशान को हटाने में भी प्रभावी होता है।
सूजनरोधी गुण - हल्दी में सूजन रोधी गुण होता है, जो स्किन की लालिमा, खुजली और सूजन को शांत कर सकता है।
डार्क स्पॉट्स हटाए - DIY हल्दी साबुन आपकी स्किन की रंगत को निखारने में मदद कर सकता है। इस साबुन के इस्तेमाल से हाइपरपिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स जैसी परेशानी दूर होती है।
बढ़ती उम्र के लक्षण करे कम - हल्दी के साबुन में मौजूद गुण बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकता है। यह आपकी स्किन को हानिकारक मुक्त कणों से बचाव करती है।
इसे भी पढ़ें - क्या साबुन से बाल धोना सही है? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान और बाल धोने के सुरक्षित घरेलू उपाय
हल्दी का साबुन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आप स्किन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको हल्दी से किसी तरह की परेशानी है, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।