आपकी पर्सनैलिटी इंप्रेसिव बने इसके लिए आप तमाम तरह के जतन करते हैं। जैसे आप अपनी स्पिकिंग स्किल्स को सुधारते हैं, मौसम के अनुसार अच्छा पहनावा पहनते हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू जैसी समस्या पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जबकि, यही बात आपकी पर्सनैलिटी का माइंस प्वाइंट बन जाती है, लोग आपसे पसीने की दुर्गंध के कारण दूरी बनाने लगते हैं। ऐसे में आप केमिकल बेस्ड डियोड्रेंट यूज करते हैं जो की सही और स्थाई समाधान नहीं है। इससे कई बार स्किन एलर्जी भी हो जाती है। इसके बजाय आपको नेचुरल डियोड्रेंट को यूज करना चाहिए। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक खास किस्म के नेचुरल डियोड्रेंट के बारे में बता रहे हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट दीपाली गांगुली से जानते हैं मेथी और नींबू से डियोड्रेंट कैसे बनाया जा सकता है।
मेथी - नींबू का डियोड्रेंट कैसे बनाएं - How To Make Methi And Lemon Deodrant In Home In Hindi
सामग्री
- पानी - 1 कप पानी
- मेथी दाना – थोड़ी मात्रा में
- नींबू - 1/2
बनाने का तरीका
- एक कप पानी लें, उसे बर्तन में गर्म करें और थोड़ी मात्रा में मेथी दाना डालें। पानी को आधा हो जाने दें।
- अब इस पानी को ठंडा होने दें। किसी स्प्रे बॉटल में मेथी के पानी को छान लें, इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं।
- इस स्प्रे को इस्तेमाल करने से पहले अंडर ऑर्म को पानी से साफ कर लें। फिर मेथी और नींबू का स्प्रे यूज करें। थोड़ी देर इस लगाएं रखें। बाद में कॉटन की मदद से इस स्प्रे को साफ कर लें।
नींबू-मेथी डियोड्रेंट के फायदे
इस स्प्रे या डियोड्रेंट से आपको काफी हद तक पसीने की दुर्गंध से छुटकारा मिल जाएगा। आप खुद को फ्रेश फील करेंगे। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है कि मेथी एंटीऑक्सिडेंट का अच्छा सोर्स माना जाता है, जो कि शरीर से टॉक्सिन को निकालने में मदद करता है। वहीं नींबू भी स्किन के पीएच लेवल को कम करता है, जिससे दुर्गंध कम हो जाती है।
मेथी ड्रिंक भी आजमाइए
वैसे आप चाहें तो रात भर मेथी दाने को पानी में भीगोकर रखें और सुबह इस पानी को छान कर पी लें। इससे भी आपको फायदा होगा, आपकी बॉडी से टॉकिस्न बाहर निकल जाएंगे और पसीने की बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें ः गर्मियों में भी जरूरी है मॉइस्चराइज लगाना, जानें इसे लगाने के फायदे
रखें इन बातों का भी ध्यान
मेथी और नींबू का डियोड्रेंट इस्तेमाल करने से पहले, आप यह जरूर जांच लें कि कहीं इन चीजों से आपकी स्किन को कोई एलर्जी तो नहीं है। इसके लिए आप किसी स्किन स्पेशिलिस्ट या आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से सलाह जरूर लीजिए।
- साथ ही गर्म मौमस में नियमित स्नान जरूर करें। अगर जरूरत महसूस हो तो रात को भी सोने से पहले स्नान करें।
- गर्म मौसम में कॉटन यानी सूती कपड़े ही पहनें।
- पानी भी खूब पिएं। साथ ही नारियल पानी, फलों का जूस भी पिएं।