आपको मेकअप करना अगर अच्छा लगता है तो आपने सीसी क्रीम का नाम जरूर होगा। ये भी हो सकता है कि आप रेगुलर स्कीन केयर रूटीन में इसका इस्तेमाल भी कर रही हों। सीसी क्रीम को 'कलर कंट्रोल' या 'कलर कॉम्प्लेक्शन' कहा जाता है। स्किन का टोन सुधारने और लंबे समय तक मेकअप फ्री लुक देने के लिए इस क्रीम का नाम सीसी रखा गया है। आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी क्रीम है जो चेहरे के दाग-धब्बे, निशान, काले घेरे और उम्र की वजह से आई झुर्रियों को छुपाने का काम करती है। दिल्ली में एक निजी सैलून पर काम कर रहीं मेकअप आर्टिस्ट माही का कहना है कि सीसी क्रीम, हैवी मेकअप का आसान सॉल्यूशन है। कंसीलर और फांउडेशन की तुलना में सीसी क्रीम को काफी अच्छा माना जाता है। माही का कहना है कि इसका इस्तेमाल करके चेहरे को तुरंत ग्लोइंग बनाया जा सकता है। सीसी टीम को स्किन टोन सही करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए जरूरी है कि इसका सही शेड खरीदें।
आज बाजार में विभिन्न कंपनियों की सीसी क्रीम मौजूद है। आप अपने बजट और त्वचा की जरूरत के हिसाब से इसका चयन कर सकती हैं। लेकिन आपको बाजार में मिलने वाली सीसी क्रीम पर किसी तरह का डाउट है कि यह आपकी त्वचा को खराब कर देगी तो आप इसे घर पर ही बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको घर में ही मौजूद कुछ बेसिक सामान की जरूरत है। चलिए जानते हैं सीसी क्रीम बनाने की विधि और इसके फायदों के बारे में।
घर पर कैसे बनाएं सीसी क्रीम (How to make CC Cream at Home)
घर पर सीसी क्रीम बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ 5 से 7 मिनट देने होंगे।
इसे भी पढ़ेंः सेल्फ रिलैक्स करने के काम आएंगे ये ब्यूटी ट्रिक्स, हर लड़की को करने चाहिए ट्राई
टॉप स्टोरीज़
सीसी क्रीम बनाने के लिए सामान की लिस्ट (Ingredients To Make CC Cream)
- फाउंडेशन
- ब्लश पाउडर (आप आपने हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं)
- मॉइस्चराइजर (कोई भी क्रीम)
- एलोवेरा जेल
- सनस्क्रीन
- कॉम्पैक्ट पाउडर (एक तरह का फेस पाउडर)
सीसी क्रीम बनाने की विधि (Steps To Make CC Cream)
- सीसी क्रीम बनाने के लिए एक कटोरी में 1 से 2 चम्मच मॉइस्चराइजर डालें।
- अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, सनस्क्रीन और फाउंडेशन को मिलाएं।
- इसी कटोरी में गुलाबी, पर्पल या अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ थोड़ा सा ब्लश पाउडर डालकर मिक्स करें।
- अब एक चम्मच की मदद से इसे तब तक मिलाएं जब तक कि यह एक क्रीम का रूप न ले ले।
- सीसी क्रीम तैयार है इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना न भूलें।
- घर पर बनाई हुई सीसी क्रीम को स्टोर करते समय कांच के डिब्बे का इस्तेमाल करें।
क्या है सीसी क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका? (How to use CC Cream)
किसी भी सीसी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ पर इसका पैच टेस्ट लेना न भूलें। अगर आप बिना पैच टेस्ट लिए सीसी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार ये स्किन को ग्लोइंग दिखाने की बजाय चेहरे को बिगाड़ सकती है।
- सबसे पहले चेहरे को अपने पसंदीदा फेस वॉश से क्लीन करें और सुखाएं।
- अब अपनी पसंद का टोनर चेहरे पर लगाएं।
- इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करें। ध्यान रहें कि आपको लाइट मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करना है।
- एक उंगली पर थोड़ी सी सीसी क्रीम लें और डॉट डॉट करके चेहरे को कवर करें।
- ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से सीसी क्रीम को पूरे चेहरे पर अच्छे से इवन टोन दें।
- इसके बाद चेहरे पर हल्का सा फेस पाउडर लगाएं।
- ऐसा करने से सीसी क्रीम पूरे चेहरे पर सही तरीके से घुल जाएगी और दाग-धब्बे नहीं दिखेंगे।
इसे भी पढ़ेंः फेंके नहीं संभालकर रखें फलों और सब्जियों के छिलके, स्किन-हेयर के लिए होंगे फायदेमंद
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप रोजाना सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रात को चेहरे को गुलाब जल से क्लीन करने के बाद ही सोएं। सीसी क्रीम चाहे घर पर बनाई हो या फिर बाजार की ये स्किन पर एक लेयर बनाती है यदि आप इसे रात को लगाकर सोते हैं इससे त्वचा की रंगत बिगड़ सकती है।