Doctor Verified

कैसे पहचानें आपके फेफड़ों में जम चुका कफ? डॉक्टर से जानें इसके 6 लक्षण

Symptoms Of cough In Lungs: फेफड़ों में जमा बलगम कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, डॉक्टर से जानें इसका पता कैसे लगाएं।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Mar 24, 2023 18:00 IST
कैसे पहचानें आपके फेफड़ों में जम चुका कफ? डॉक्टर से जानें इसके 6 लक्षण

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Symptoms Of cough In Lungs: मौसम बदलने पर लोग कई तरह की समस्याओं का सामना करते हैं। इस दौरान संक्रमण की चपेट में लोग बहुत जल्दी आ जाते हैं। साथ ही उन्हें सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल बुखार आदि से जूझना पड़ता है। लेकिन बहुत से लोगों के साथ एक समस्या देखने को मिलती है, कि कभी-कभी जब वे खांसते हैं, तो इस दौरान खांसी के साथ गाढ़ा और पीला बलगम निकलता है। वहीं, कुछ लोगों में इसके साथ-साथ गले में खराश, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। अगर आप भी अक्सर इस तरह के लक्षण नोटिस करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके फेफड़ों में बलगम जमा होना शुरू हो गया है। फेफड़ों में जमा यह बलगम न सिर्फ आपके फेफड़ों के लिए नुकसानदायक है, बल्कि कई स्वास्थ्य स्थितियों का कारण भी बन सकता है।

हालांकि, जब किसी व्यक्ति के फेफड़ों में बलगम जमा होने लगता है, तो इसके कई अन्य संकेत भी देखने को मिलते हैं। इन संकेतों को पहचान कर आप अपने डॉक्टर से परामर्श करके, बलगम को बाहर निकालने के लिए उपचार ले सकते हैं। तो चलिए DY पाटिल हॉस्पिटल, पुणे के डॉ. प्रोफे. सचिन कुमार डोले (DEPARTMENT OF RESPIRATORY MEDICINE) से जानते हैं फेफड़ों में बलगम के लक्षण (fefdo me kaf ke lakshan)

fefdo me kaf ke lakshan

आइए पहले समझते हैं फेफड़ों में कफ क्यों जमता है- Causes Of Cough In lungs In Hindi

डॉ. सचिन के अनुसार, फेफड़ों में बलगम जमा होने की समस्या को आमतौर पर कई स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत के रूप में जाना जाता है जैसे, एलर्जी, अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, एनटीएम जैसी फेफड़ों की बीमारी या कोई क्रोनिक फेफड़ों की बीमारी। हालांकि, बहुत से लोग जब सर्दी-जुकाम से पीड़ित होते हैं, तो भी खांसी के साथ बलगम की समस्या का सामना करते हैं।

यह आपको संक्रमण से बचाने के लिए एक नेचुरल प्रक्रिया है, इस दौरान बलगम कीटाणुओं को फंसाकर बैक्टीरिया और एलर्जी के को रोकने में मदद करता है और इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचने से बचाता है। जब आप कई दिनों तक बीमार रहते हैं, तो इससे बलगम का रंग बदल सकता है, साथ ही यह गाढ़ा और मोटा हो सकता है। यह शरीर की प्राकृतिक रूप से सफाई में बाधा बन सकता है। इस स्थिति में आपके फेफड़ों की संक्रमण और उनके लक्षणों से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है।

इसे भी पढें: खांसी से राहत पाने के लिए करें सोंठ पाउडर और शहद का सेवन, बलगम से भी मिलेगा छुटकारा

फेफड़ों में कफ जमने के लक्षण- Cough In Lungs Symptoms In Hindi

  1. सांस लेने में परेशानी महसूस होना
  2. गले में खराश और घरघराहट की समस्या
  3. गला खराब होना, सूजन और दर्द
  4. बलगम वाली खांसी
  5. बलगम का रंग पीला या डार्क होना
  6. रेस्पिरेटरी सिस्टम में संक्रमण होना

अगर कोई व्यक्ति लगातार उपरोक्त लक्षणों का सामना कर रहा है, तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्योंकि लंबे समय में इसके कारण आपके फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।

All Image Source: Freepik

Disclaimer