क्‍या आपका पार्टनर भी नहीं है खुद में बदलाव लाने को तैयार? तो जानें कैसे करें ऐसे पार्टनर को हैंडल

क्‍या किया जाए, जब आपका पार्टनर खुद को बदलने के लिए तैयार न हो और यह रिश्‍ते में गंभीर मुद्दों का कारण बन रहा हो? आइए इस लेख में जानें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या आपका पार्टनर भी नहीं है खुद में बदलाव लाने को तैयार? तो जानें कैसे करें ऐसे पार्टनर को हैंडल

किसी भी रिश्‍ते को निभाने के लिए दोनों पार्टनर में प्‍यार के साथ समझदारी और धैर्य की सख्‍त जरूरत होती है। एक रिश्‍ता मक्‍खन जैसा मुलायम और मजबूत कैसे बना रहे, इसके लिए दोनों लोगों को एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाने और कुछ चीजों को स्‍वीकार करने की आवश्‍यकता होती है। हालांकि हम सभी को अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद होता है और हम इसे किसी के लिए बदलना नहीं चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी आपको ऐसा करना पड़ सकता है। यदि आप चाहते हैं आपका रिश्‍ता मजबूत और अच्‍छा बना रहे, तो आपको अपने पार्टनर या फैमिली के लिए खुद को बदलना पड़ता है। लेकिन अगर ऐसे में आपका साथी खुद में बदलाव को पसंद नहीं करता हो, तो परेशानी हो सकती है। 

अक्सर पार्टनर खुद को बदलने के लिए असहमत हो सकते हैं, भले ही इस बदलाव के पीछे सकारात्मक परिणाम ही क्‍यों न हो। ऐसे में आपको चीजों को ठीक करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। आपको पता होना चाहिए कि आप इस स्थिति को कैसे हैंडल करें। आइए यही सब इस लेख में हम आपको बताते हैं। 

अगर आपका पार्टनर खुद को बदलना न चाहे, तो क्‍या करें?

रिश्ते में समस्याओं के कारण 

अक्‍सर हम सभी अपने पार्टनर की उन आदतों या व्‍यवहार को बदलना चाहते हैं, जिससे कि उन्‍हें या हमें, आज या भविष्‍य में परेशानी हो सकती है। यदि आपके पार्टनर की कोई बुरी आदतें या कोई नकारात्मक पक्ष है और वह इसे बिल्कुल नहीं बदल सकता है, तो यह कई समस्याएं पैदा करता है। जैसे: परिवार के लिए समय कम देना,  इमोशनली अब्यूसिंग, बहुत अधिक पैसा खर्च करना, नौकरी में दिक्‍कतें आदि। तो आइए यहां जानिए कि कैसे आप अपने पार्टनर की इस तरह की आदतों से निपटें और उनका सामना करें। 

इसे भी पढ़ें: ट्रस्ट इशूज की वजह से खराब न होने दें अपना रिश्ता, जानें कैसे फिक्स करें इस तरह की परेशानियां

Understand To Each Other

कैसे सामना करें?

आपको एक बात याद रखनी होगी कि किसी व्यक्ति के लिए रातोंरात बदलना संभव नहीं है। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर को बदलना चाहते हैं, तो एक दिन में बदलाव की उम्‍मीद न रखें। बदलाव लाने या किसी को बदले में बहुत समय लगता है और हां आप उस व्यक्ति को पूरी तरह से बदल नहीं सकते हैं। लेकिन आप अपने पार्टनर को बदलने के लिए समस्याओं के प्रति अपनी प्रतिक्रिया बदल सकते हैं। इसलिए आप अगली बार से, एक तर्क या डिबेट में शामिल होने के बजाय, अपने साथी को समझें और समझाएं, ताकि वे स्थिति की गंभीरता को जान सकें और बदलने की कोशिश करें।

खुद को जानें और खुद को भी बदलें 

अगर आप अपने पार्टनर को बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको खुद को भी बदलना होगा। खुद को बदलना भी काफी हद तक संभव है। इसलिए, अपनी सीमाओं को जानें और खुद को पहचानें। अपने आप से पूछें कि कब तक आप शांत रह पाएंगे जब कुछ भी नहीं बदलता है। जरूरत पड़ने पर थेरेपी या काउंसलिंग के लिए जाएं। आपके बदले व्‍यवहार से हो सकता है कि आपका पार्टनर खुद ही खुद को बदलने के लिए तैयार हो जाए। 

Relationship Advice

कठिन चीजों, बातों और स्थितियों को हैंडल करना सीखें

किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर उन मुद्दों को उठाने के लिए वन-टू-वन बातचीत करें कि वे बिल्कुल भी नहीं बदल सकते। जब आप इस स्थिति को हैंडल कर रहे हों, तो आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते समय इन बिंदुओं को याद रखें:

इसे भी पढ़ें: क्या आपके पार्टनर ने भी बिना बताए बातचीत बंद कर दी है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करें

  • बिना टकराव के बातचीत से चीजों को सुलझाएं। 
  • हमेशा बात करने के लिए एक समय चुनें जब आप में से कोई भी थका हुआ और खराब मूड में न हो।
  • अपने पार्टनर को समझाएं कि क्‍यों आप उनमें कोई बदलाव चाहते हैं और यह बताएं कि ये समस्या रिश्ते को कैसे प्रभावित कर रही है।
  • कोई ज्ञान या भाषण देने के बजाय केवल विषय पर केंद्रित रहें।
  • आप अपनी अपेक्षाओं को पूरा करें, यानी आप क्या चाहते हैं और क्या आपको खुश करता है।
  • इस तरीके से यदि आप अपने पार्टनर में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे, तो वह खुद को जरूर बदलेंगे या बदलने की कोशिश करेंगे। 

Read More Article On Relationship Tips In Hindi 

Read Next

Dating Tips: पहली डेट से ज्यादा जरूरी होती है दूसरी डेट, जानें सेकंड डेट पर किन बातों का रखें ध्यान

Disclaimer