बच्चे तो अटपटे सवाल पूछेंगे, मगर आपके जवाब में जरूरी हैं ये 4 बातें

छोटे बच्चे अक्सर सवाल करते हैं। कई बार उनके सवाल इतने अटपटे होते हैं, कि आप उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, डांट देते हैं या मनगढ़ंत जवाब दे देते हैं। ऐसे में बड़े होते-होते बच्चे के दिमाग में कई ऐसी काल्पनिक बातें या गलत तथ्य घर कर जाते हैं, जो बाद में आसानी से नहीं निकलते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे तो अटपटे सवाल पूछेंगे, मगर आपके जवाब में जरूरी हैं ये 4 बातें


छोटे बच्चे अक्सर सवाल करते हैं। कई बार उनके सवाल इतने अटपटे होते हैं, कि आप उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, डांट देते हैं या मनगढ़ंत जवाब दे देते हैं। ऐसे में बड़े होते-होते बच्चे के दिमाग में कई ऐसी काल्पनिक बातें या गलत तथ्य घर कर जाते हैं, जो बाद में आसानी से नहीं निकलते हैं। हर मां-बाप को बच्चों के सवालों को गंभीरता से लेना चाहिए। बच्चों का दिमाग कोरे कागज जैसा होता है, जिसे अपने अनुभवों और सीखी गई बातों से वो भरते हैं और उसी से जिंदगी जीने के सूत्र निकलते हैं। आप जब भी बच्चों के सवालों का जबाब दें, इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी दिखाएं

जब बच्चे सवाल पूछें तो उसमें दिलचस्पी जरूर दिखाएं। बच्चों को सवाल पूछने पर अगर आप उनका जवाब नहीं देते हैं या उन्हें डांट देते हैं, तो बच्चे हतोत्साहित होते हैं। बच्चों को अक्सर अपने आस-पास की चीजें आकर्षित करती हैं। इनमें जो चीजें उन्हें नहीं समझ आती हैं, वो अपने तरीकों से उनके उत्तर तलाशने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जब बच्चे आपसे कोई सवाल करें, तो कोशिश करें कि उसका जवाब दें और जितना संभव हो, सही जवाब दें।

इसे भी पढ़ें:- बच्चों को सिखाएं ये 5 बातें, मिलेगी सबकी तारीफ

उलझे जवाबों के सुलझे जवाब

आमतौर पर बच्चो के ज्यादातर सवाल उलझे हुए और अटपटे होते हैं मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आपके जवाब भी उलझे हुए हों। बच्चों के किसी भी सवाल का जवाब देते समय गलत तथ्य या गलत बातों का सहारा न लें। बच्चों को जवाब देते समय ध्यान रखें कि आप उन्हें ऐसी बातें ही बताएं, जो उन्हें आसानी से समझ आ जाएं। बच्चों को आमतौर पर उदाहरण के द्वारा समझाना आसान होता है इसलिेए उन्हें समझाते समय उदाहरणों का प्रयोग जरूर करें।

जब आपके पास जवाब न हो

बच्चों के सवाल का गलत जबाव देने से अच्छा है कि आप उन्हें बाद में जवाब देने को कहें। जब भी बच्चे सवाल करें, तो कोशिश करें कि आप उन्हें साइंटिफिक जबाव दे पाएं, जिससे बच्चे में चीजों और उनके विज्ञान के प्रति दिलचस्पी पैदा हो। अगर आपको बच्चों के सवालों के जबाव कठिन लगते हैं या आपको उनके बारे में जानकारी नहीं है, तो किसी दोस्त-रिश्तेदार की मदद लें या इंटरनेट पर उनके साइंटिफिक उत्तर तलाशें। चाहें तो बाजार में और इंटरनेट पर बच्चों के लिए तमाम तरह के एनसाइक्लोपीडिया आते हैं, जिनमें बच्चों की जिज्ञासा से जुड़े बहुत सारे सवालों के जवाब होते हैं। जवाब देने से एक ओर तो आप दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होगा, वहीं बच्चे को भी भरोसा होगा कि आप उसकी हर दुविधा में उसका साथ देने के लिए खड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें:- जिद्दी बच्‍चों को खाना खिलाने के ये हैं 5 टिप्‍स, नहीं करेगा शैतानी

नई चीजों को लेकर दिलचस्पी पैदा करें

जरूरी नहीं है कि हमेशा ही बच्चों के दिमाग में कोई सवाल घूम रहा हो। लेकिन अगर कभी किसी चीज को देख कर आपको यह लगे कि आपके बच्चे को उसके विषय में पता होना चाहिए तो उसकी दिलचस्पी उसमें पैदा करें। अगर बच्चे को नई-नई चीजों के विषय में दिलचस्पी होगी, तो उसके दिमाग का विकास भी वैज्ञानिक आधार पर होगा। ऐसे बच्चे ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। बच्चों में नई चीजों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बचपन से ही उनके सभी सवालों का सही और तुरंत जवाब दें। इससे बच्चे और ज्यादा सवाल पूछने के लिए प्रेरित होते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On parenting Tips in Hindi

Read Next

बच्‍चों पर न थोपें अपनी बात, इन 5 तरीकों से करें अच्‍छी परवरिश

Disclaimer