बच्‍चों पर न थोपें अपनी बात, इन 5 तरीकों से करें अच्‍छी परवरिश

कभी भी बच्‍चों पर कोई चीज थोपनी नहीं चाहिए। आपका टाइम कुछ और था और आज का टाइम कुछ और है। इसलिए समय के साथ अपने आप को भी बदलिये। यहां कुछ बातें है जिसे एक माता-पिता को जरूर फॉलो करना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चों पर न थोपें अपनी बात, इन 5 तरीकों से करें अच्‍छी परवरिश

परवरिश का मतलब ये नहीं है कि आप अपने बच्‍चों पर हूकूमत करें। कभी भी बच्‍चों पर कोई चीज थोपनी नहीं चाहिए। आपका टाइम कुछ और था और आज का टाइम कुछ और है। इसलिए समय के साथ अपने आप को भी बदलिये। यहां कुछ बातें है जिसे एक माता-पिता को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

 

उनको जो बनना है बनने दें। जिंदगी की अपनी समझ के मुताबिक उनको ढालने की कोशिश न करें। जरूरी नहीं कि आपने अपनी जिंदगी में जो किया वही आपका बच्चा भी करे। बच्चे को ऐसा कुछ करना चाहिए जिसके बारे में सोचने तक की हिम्मत आपने अपनी जिंदगी में नहीं की। तभी यह दुनिया तरक्की कर पाएगी।

लोग गलती से यह समझते हैं कि अपने बच्चों को प्यार करने का मतलब है उनकी हर मांग पूरी करना। अगर आप उनकी मांगी हुई हर चीज उनको देते हैं तो बड़ी बेवकूफी करते हैं। अगर आप अपने बच्चे से प्यार करते हैं तो उसे वही दें  जो जरूरी है। जब आप किसी से सचमुच प्यार करते हैं तो उसका दुलारा होने की फिक्र किए बिना आप वही करते हैं जो उसके लिए बिलकुल सही है।

 

जब आपकी जिंदगी में एक बच्चा आता है तो यह सीखने का वक्त होता है, सिखाने का नहीं। आपकी जिंदगी में उसके आने के बाद अनजाने ही आप हंसते हैं, खेलते हैं, गाते-बजाते हैं, सोफे के नीचे दुबकते हैं और वह सब-कुछ करते हैं जो आप भूल चुके थे। इसलिए यह जिंदगी के बारे में सीखने का वक्त है।

अगर आप डरे-सहमे और चिंतित दिखाई देंगे तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि आपके बच्चे खुश हो कर जिएंगे। वे भी वही बात सीखेंगे। सबसे अच्छी चीज जो आप उनके लिए कर सकते हैं वह यह कि आप एक प्यार-भरा खुशनुमा माहौल बनाएं।  

इसे भी पढ़ें: शिशु के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है ईको फ्रेंडली वाइप्स, नहीं होता कैमिकल 

अपने बच्चे पर खुद को थोपना छोड़ दें और उसका बॉस बनने की बजाय उससे गहरी दोस्ती करें। अपने को उससे उपर रख कर उस पर शासन ना चलाएं, बल्कि खुद को उससे नीचे रखें ताकि वह आपसे आसानी से बात कर सके।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Parenting In Hindi

 

Read Next

नवजात शिशु में पीलिया के होते हैं ये खास लक्षण, ऐसे पहचानें

Disclaimer