How Brain Flu Affects Brain Cognitive Function In Hindi: शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए आपको डाइट पर पूरा फोकस करना होता है। संतुलित और पौष्टिक डाइट से आपके शरीर को एनर्जी मिलती है और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। लेकिन, आज के समय में अनियमित खानपान की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें फ्लू और वायरल एन्सेफलाइटिस (Viral Encephalitis) यानी ब्रेन फ्लू होने का भी जोखिम बढ़ सकता है। ब्रेन फ्लू (Brain Flu) एक ऐसी ही गंभीर समस्या है, जो मस्तिष्क की कॉग्नेटिव फंक्शन (Cognitive Functions) को कमजोर कर सकती है। इससे व्यक्ति के सोचने, समझने और किसी चीज को सीखने के क्षमता प्रभावित होती है। ब्रेन फ्लू को मेडिकल भाषा में वायरल एन्सेफलाइटिस (Viral Encephalitis) भी कहा जाता है। यह वायरस के कारण होने वाला इंफेक्शन है, जो शरीर के अन्य कार्यों के साथ ही ब्रेन को भी प्रभावित कर सकता है। दरअसल, यह ब्रेन की कोशिकाओं और नर्वस सिस्टम पर असर डाल सकता है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. पंकज वर्मा से जानते हैं कि ब्रेन फ्लू किस तरह से मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है?
ब्रेन फ्लू मस्तिष्क के कार्यों को कैसे प्रभावित करता है? - Causes Of Brain Flu Affect Brain Cognitive Function In Hindi
ब्रेन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर इंफ्लुएंजा वायरस, वेस्ट नाइल वायरस, हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस, या एंटरोवायरस के कारण हो सकता है। इस इंफेक्शन में मस्तिष्क की कोशिकाओं में सूजन हो सकती है, जिससे सोचने, समझने और याद रखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
टॉप स्टोरीज़
किसी चीज पर फोकस करने में पेरशानी होना
ब्रेन इंफेक्शन ब्रेन के फंक्शन को धीमा कर सकता है, जिससे व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने में परेशानी (Lack of Concentration) होती है। ऐसे में व्यक्ति को ऑफिस के काम के दौरान बार-बार ध्यान भटकना और चीजों को समझने में मुश्किल हो सकती है।
किसी विषय पर निर्णय लेने में समस्या
ब्रेन फ्लू के कारण लॉजिकल और एनालिटिक (Analytical) क्षमता प्रभावित हो सकती है, जिससे व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता (Poor Decision-Making Skills) है। इससे व्यक्ति के ऑफिस के काम में परेशानी हो सकती है। साथ ही, लाइफस्टाइल भी प्रभावित हो सकती है।
चीजों को याद रखना मुश्किल
इस इंफेक्शन में ब्रेन का हिप्पोकैम्पस (Hippocampus) हिस्सा को प्रभावित हो सकता है, यह हिस्सा व्यक्ति की याददाश्त को नियंत्रित करता है। इस हिस्से में परेशानी से व्यक्ति को चीजे याद रखने में परेशानी होती है। साथ ही, व्यक्ति कुछ दिनों पहले की चीजों को भी याद नहीं रख पाता है।
चीजों को समझने में समस्या होना
इस संक्रमण से मस्तिष्क में सूजन हो आ सकती है, जिससे सोचने और समस्याओं का समाधान निकालने की क्षमता (Cognitive Decline) कमजोर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: Brain Health: दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये 8 टिप्स, जानें डॉक्टर से
How Viral Encephalitis Affect Brain Functions: किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए आप डाइट और लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक अगर इस संक्रमण का समय पर इलाज नहीं किया जाए, तो यह ब्रेन के परमानेंट रूप से प्रभावित कर सकता है। साथ ही, यह न्यूरोलॉजिकल (Neurological) समस्याओं का कारण भी बन सकता है। यदि आपको, मस्तिष्क से जुड़े किसी तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा बताए टेस्ट को सही समय पर कराएं।