
शहरों के प्रदूषण भरे लाइफस्टाइल में आजकल लोगों को कई तरह की हेल्थ और स्किन प्रॉब्लम हो रही है। इन्हीं स्किन प्रॉब्लम में से एक है ब्लैक स्पॉट। पिंपल्स, एक्ने और गर्मी के मौसम में दाने निकलने के कारण कई लोगों के चेहरे, गर्दन, हाथ और पैर पर ब्लैक स्पॉट नजर आने लगते हैं। महिलाएं चेहरे के ब्लैक स्पॉट को छिपाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मेकअप, क्रीम और अन्य कई चीजों को इस्तेमाल करती हैं। पर ज्यादातर मामलों में ब्लैक स्पॉट के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल ये समस्या कम होने के बजाय और बढ़ जाती है क्योंकि इनमें केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए क्लीनिक ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट को छोड़ नैचुरल तरीकों से तैयार घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्लैक स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए एक होममेड जेल।
खास बात यह है कि इस जेल को बनाने के लिए आपको किचन में मौजूद सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी, तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं ब्लैक स्पॉट खत्म करने वाला स्किन जेल।
होममेड जेल बनाने के लिए सामग्री
- अलसी के बीज - 2 से 3 चम्मच
- नींबू - 1 बड़ा
- केसर के रेशे- 2 से 3
- पानी- 3 से 4 गिलास
होममेड जेल बनाने की विधि
- इसके लिए सबसे पहले 3 गिलास पानी को एक सॉस पैन में लें।
- इस पानी में 2 से 3 चम्मच अलसी के बीज, नींबू के कुछ टुकड़े मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को 5 से 7 मिनट के लिए पकाएं।
- पकने के बाद आपको दिखेगा कि पानी जेल का रूप ले चुका है।
- इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद किसी कटोरी या ढक्कन वाले बर्तन में छान लें। अब इसमें केसर के रेशों को मिलाकर मिक्स करें।
- अलसी, नींबू और केसर से बने इस मिश्रण को 2 घंटे स्टोर करने के बाद ठंडा हो जाने पर इस्तेमाल करें।
View this post on Instagram
होममेड जेल कैसे इस्तेमाल करें
- इस मिश्रण को चेहरे पर ब्रश या हाथ से रात को सोने से पहले लगाएं।
- सुबह चेहरे की अच्छे से मसाज करें और इस जेल को ठंडे पानी से धोएं।
इसे भी पढ़ेंः फेंके नहीं संभालकर रखें फलों और सब्जियों के छिलके, स्किन-हेयर के लिए होंगे फायदेमंद
इसे इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि इस होममेड जेल को एक बार बनाने के बाद 30 से 40 दिन ही स्टोर करें। ज्यादा दिन इस जेल को स्टोर करने से इसका चेहरे पर इफेक्ट नहीं दिख सकता है। अगर आपको अलसी के बीज, केसर या नींबू से किसी तरह की एलर्जी है तो इस जेल का इस्तेमाल न करें।
(All Image Credit- Freepik.com)