
यह मच्छरों और मलेरिया जैसी बीमारियों का मौसम है। ऐसे में मच्छर से बचाव बहुत ही आवश्यक है। यहां हम आपको मच्छर भगाने वाली क्रीम के बारे में बता रहे!
सर्दियों में तो मच्छर (Mosquito) कम दिखाई देते हैं, मगर गर्मियां शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और बारिश आते-आते मच्छरों की प्रबलता बढ़ जाती है। भारतीय उपमहाद्वीप में मच्छर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हैं। हर साल तमाम प्रयासों के बावजूद मच्छरों के काटने से मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया और डेंगू (Chikungunya And Dengue) जैसी गंभीर जानलेवा बीमारियों का प्रसार होता है। इनमें मलेरिया के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं।
गर्मियों की शुरुआत के साथ, मलेरिया के मामले भी बढ़ने लगते हैं। इन मच्छरों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है उचित सावधानी बरतना। मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने आस-पास स्वच्छता रखें, क्योंकि मच्छर रूके हुए पानी या कूड़े के ढेर में ही प्रजनन (Mosquito breeding) करते हैं। अगर इन पर रोग न लगाई जाए तो ये दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं। इसके अलावा आप छिड़काव भी कर सकते हैं।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये है कि आप सोते समय खुद को मच्छरों (Mosquito) से कैसे बचाएंगे? तो इसके लिए आप मच्छर भगाने वाली क्रीम (Mosquito Repellent Cream) का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए हर किसी को मच्छर को दूर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
यहां हम आपको मच्छर से बचाव वाली क्रीम को घर में बनाने का तरीका बता रहे हैं:
मच्छरों को दूर भगाने वाली क्रीम घर में कैसे बनाएं?
ज्यादातर मच्छर भगाने वाली क्रीम और स्प्रे में केमिकल होते हैं। जो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को नैचुरल होने का दावा करती हैं, उनमें भी सिंथेटिक तत्वों का एक हिस्सा होता है जो आपकी त्वचा के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में, यहां एक घर का बनी मच्छर से बचाने वाली क्रीम के बारे में विस्तार से बताया गया है जिसे आप बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये 6 जानलेवा बीमारी, जो सिर्फ मच्छर के काटने से होती है!
आवश्यक सामग्री:
- एक चौथाई कम मधमक्खी के छत्ते से बना मोम (beeswax)
- एक चौथाई कम बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच स्टीयरिक एसिड पाउडर
- एक चौथाई कम चम्मच विटामिन ई ऑयल (गैर-जीएमओ ऑयल को प्राथमिकता दें)
- तीन चौथाई कप पानी
- एसेंशियल ऑयल: नीलगिरी, सिट्रोनेला, लैवेंडर और मेंहदी (केवल 100% जैविक आवश्यक तेलों का उपयोग करें)
नोट: सुनिश्चित करें कि आप किसी भी प्रकार की त्वचा संबंधी नुकसान से बचने के लिए आप ऑर्गेनिक समाग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: घर के अंदर और बाहर से मच्छर भगाने के 5 तरीके, दोबारा नहीं दिखेंगे
मच्छर दूर भगाने वाली क्रीम बनाने का तरीका
- एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल लें और उसमें मोम को डालें।
- अब कटोरे में नारियल तेल और विटामिन ई तेल मिलाएं।
- एक मिनट के लिए या मोम पूरी तरह से पिघल जाने तक उन्हें माइक्रोवेव करें।
- सुनिश्चित करें कि मोम और तेल ठीक से मिश्रित हो जाए।
- एक अलग कटोरे में, पानी लें और इसे उबाल लें। इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और मिक्स करें। सुनिश्चित करें कि गांठ न बने।
- यहां मुश्किल हिस्सा आता है। तेल और मोम के मिश्रण में धीरे-धीरे पानी मिलाएं और हैंड ब्लेंडर का उपयोग करके इसे मिक्स करें।
- यह प्रक्रिया इमल्सीकरण है (ये दो या इससे अधिक अमिश्रणीय तरल पदार्थों से बना एक मिश्रण है)।
- इमसल्सीकरण के लिए मिश्रण में पानी को धीरे-धीरे डालें।
- आपके द्वारा किए जाने के बाद, कटोरे को बर्फ के पानी के स्नान में रखें।
- अब, सभी एसेंशियल ऑयल के 10-10 बूंद डालें, लेकिन पहले नीलगिरी और सिट्रोनेला ऑयल मिलाएं। मच्छरों को भगाने के लिए ये सबसे अच्छे तेल हैं। अपनी क्रीम को सुगंध देने के लिए लैवेंडर और मेंहदी के तेल को मिलाएं।
- पूरी तरह से ठंडा होने पर एयरटाइट जार या बोतल में क्रीम भरकर रख दें।
- बाहर जाने से पहले घर में रहने के दौरान क्रीम को लगाएं। खासकर हाथ, पैर और गर्दन जैसे खुले स्थानों पर।
ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदु:
- सुनिश्चित करें कि जब आपके बच्चे बाहर खेलने जा रहे हैं तो उनके हाथों, पैरों और चेहरे पर लगा रहे हैं।
- चूंकि यह एक प्राकृतिक क्रीम है, इसलिए यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
- यह क्रीम मच्छर दूर भगाने के साथ-साथ एक मॉइस्चराइज़र का भी काम करता है।
Read More Articles On Home Remedies In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।