कई बार नहाने और मुंह धोने के दौरान कानों में पानी चला जाता है। खासतौर पर स्विमिंग करने के दौरान कान में पानी जाना बहुत ही आम है। कान में जैसे ही पानी जाता है, हम उसे निकालने की कोशिश करते हैं। यह सामान्य रूप से निकल भी जाता है, लेकिन कुछ मामलों में कान से पानी नहीं निकल पाता है, जिसकी वजह से कान में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। कान में पानी जाने पर सुनाई देने में परेशानी होने लगती है। इसके अलावा अगर हमारे कान में लंबे समय तक पानी रह जाए, तो कानों में दर्द और कान बहने की समस्या होने लगती है।
इसके अलावा पानी कान की नलिकाओं में रह जाने से कान में स्विमर्स ईयर नामक संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है। यह संक्रमण गले और जबड़े में फैलने लगता है। ऐसे में कान से पानी निकालना जरूर है। कान से पानी निकालने के लिए किभी ऐसी चीज का सहारा ना लें, जिससे कानों को नुकसान पहुंच सकता है। आप घर में कुछ आसान तरीके से अपने कानों से पानी निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं कान से पानी निकालने की आसान विधि-
कान को हिलाना
जिस कान में पानी गया है, उस कान को हल्का सा नीचे करके उसमें अपनी उंगली डालकर हिलाएं। इससे कान का सारा पानी निकल जाएगा। इस तरह बारी-बारी दोनों कानों से पानी निकालें। यह तरीका बहुत ही आसान और कारगर होता है, लेकिन कुछ लोगों का इस तरीके से सही से पानी नहीं निकल पाता है।
टॉप स्टोरीज़
कान की सिकाई
अगर कान को हिसाने से पानी सही से नहीं निकल पाता है, तो कान की सिकाई करके आप कान से पानी निकाल सकते हैं। कान की सिकाई करने के लिए एक कपड़े को गर्म करें, इस कपड़े को करीब 30 सेकंड से 1 मिनट तक प्रभावी कान की सिकाई करें। इसे करीब 4 से 5 बार दोहराएं। सिकाई करने से कान का पानी अच्छे से निकल सकता है।
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण के कारण आपके कफ में भी आ रहा है कालापन, तो इन 5 घरेलू तरीकों से पाएं छुटकारा
गर्म हवा का करे इस्तेमाल
अगर आपके पास ड्रायर है, तो इसके इस्तेमाल से कान से पानी निकाल सकते हैं। ऐसा सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन वैज्ञानिक इस बात को साबित कर चुके हैं कि जब हमारे कान से गर्म हवा निकलती है, तो कान में मौजूद पानी भाप बनकर बाहर निकल सकता है। ऐसे में कान से पानी निकालने के लिए आप ड्रायर का सहारा ले सकते हैं।
ड्रायर का इस्तेमाल करने के लिए अपने ड्रायर की हवा के फ्लो को बहुत ही कम कर लें। इसके बाद इसे अपने कान के निचले हिस्से पर थोड़ी-थोड़ी हवा डालें। इस प्रक्रिया को करने के दौरान ड्रायर को अपने कान से कम से कम 1 फीट की दूरी पर रखें। इस प्रक्रिया को 30 मिनट से अधिक ना दोहराएं।
वैक्यूम तरीका
वैक्यूम विधि से भी आप अपने कानों से पानी निकाल सकते हैं। इसके लिए अहने हाथ की हथेलियों को अपने कान पर रखें। इस दौरान प्रभावी कान नीचे की ओर झुका हुआ होना चाहिए। इसके बाद अपने हाथ को कप की आकृति दें और तेजी से बंद हवा को बाहर की ओर खींचें। ऐसा करने से आपके कान में वैक्यूम की तरह दबाव बनेगा और कान में फंसा हुआ पानी तेजी से बाहर निकल सकेगा।
इसे भी पढ़ें - जांघ की भीतरी तरफ होने वाले फोडे़-फुंसियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
Read More Article On Home Remedies In Hindi