पैरों में कील या फुट कॉर्न्स (Foot Corns) की समस्या दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies For Foot Corns: फुट कॉर्न्स की समस्या को ठीक करने के लिए इन उपायों की मदद ली जा सकती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पैरों में कील या फुट कॉर्न्स (Foot Corns) की समस्या दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies For Foot Corns: फुन कॉर्न की समस्या काफी आम है। ये समस्या की निशानी पैरों के तलवों पर छोटा सफेद धब्बा होता है, जो काफी सख्त होता है। ये अधिकतर पैरों की उंगलियों के बीच में होता है। फुट कॉर्न की समस्या होने पर चलने में काफी परेशानी होती है और कई बार दर्द भी काफी होता है। ये समस्या चोट के कारण, गलत फुटवेयर के कारण, ऊंची एड़ियों के सैंडल और कई बार नंगे पैर आदि चलने के कारण हो जाती हैं। फुट कॉर्न की समस्या होने पर व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है। कई बार दवाई लेने के बाद भी इसका असर काफी देर से होता है। ऐसे में फुट कॉर्न्स की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। ये उपाय करने से ये समस्या दूर होने के साथ पैर मुलायम होंगे और इंफेक्शन भी दूर होगा। इन उपायों को घर पर आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं फुट कॉर्न्स की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू उपायों के बारे में।

मुलेठी

मुलेठी की मदद से फुट कॉर्न्स की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच मुलेठी पाउडर में 1 चम्मच सरसों के तेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को रात को फुट कॉर्न्स  पर लगा लें और सुबह उठकर इस पेस्ट को धो लें। ऐसा करने से फुट कॉर्न्स की समस्या में आराम मिलेगा।

सेंधा नमक

सेंधा नमक शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के गर्म पानी में दो चम्मच सेंधा नमक डालकर फुट कॉर्न्स की सिंकाई करें। सेंधा नमक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण इसे आसानी से ठीक करेंगे।

garlic

लहसुन

लहसुन शरीर की कई समस्यओं को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 से 3 लहसुन को भून लें। अब इसको पीस कर लौंग का पेस्ट इसमें मिला लें। इन दोनों के मिश्रण को  फुट कॉर्न्स पर लगाकर रात भर के लिए सो जाएं। सुबह उठकर इसे पानी से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में गर्दन पर हो गई है रैशेज की समस्या, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल की मदद से भी फुट कॉर्न्स की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण फुट कॉर्न्स को आसानी से दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 से 3 बूंद टी ट्री ऑयल की कॉटन में लगा लें। उसके बाद रात भर इस तेल को लगा रहने दें। सुबह उठने के बाद पैर को धोएं।

हल्दी

हल्दी का प्रयोग करके स्किन की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को फुट कॉर्न्स पर लगा लें और 2 से 3 घंटे बाद धो लें। हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण फुट कॉर्न्स को हील करता है और ठीक करने में मदद करता है।

फुट कॉर्न्स की समस्या को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। हालांकि, ठीक न होने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।  

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मी में गर्दन पर हो गई है रैशेज की समस्या, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer