Home Remedies for a Dry Cough in Winter: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं की वजह से बीमारियों का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। सर्दियों में बुखार, सर्दी, जुकाम, नाक से पानी आना और खांसी की समस्या बहुत ही आम जाती है। सर्दी में गीली खांसी हो तो गले से बलगम निकालकर अच्छा महसूस किया जा सकता है, लेकिन खांसी सूखी हो जाए तो यह जी का जंजाल बन जाती है। सूखी खांसी की वजह से कई बार गले और सीने में भी दर्द की समस्या भी होती है। सूखी खांसी से राहत पाने के लिए कुछ लोग कफ सिरम का इस्तेमाल करते हैं, कोई काढ़ा पीना पसंद करता है, लेकिन इससे फिर भी निजात नहीं मिलती है। सर्दी के मौसम में अगर आप भी सूखी खांसी की समस्या से जूझ रहे हैं तो दिल्ली के सीके बिरला अस्पताल की डॉक्टर प्रियंका सुहाग द्वारा शेयर किए गए नुस्खे आजमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इन नुस्खों को आजमाना भी आसान है।
सूखी खांसी ठीक करने के घरेलू उपाय- Home Remedies for a Dry Cough
घूंटघूंट करके पानी पिएं
डॉ प्रियंका सुहाग के अनुसार सूखी खांसी में घूंटघूंट कर पानी पीना सही रहता है। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीने से गला गीला रहता है, जिससे खराश नहीं होती है और खांसी से भी राहत मिलती है। सर्दियों के मौसम में जो लोग कम पानी पीते हैं उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। ऐसे में घूंटघूंटकर पानी पिया जाए तो शरीर हाइड्रेट रहता है।
View this post on Instagram
कफ ड्रॉप और कैंडी
खी खांसी की वजह से जिन लोगों को गले में खराश, गले में दर्द या किसी तरह का इंफेक्शन होता है उनके लिए कफ ड्राप या कैंडी एक अच्छा ऑप्शन है। दिन में 1 से 2 कफ कैंडी चूसने से गला साफ रखने में मदद मिलती है।
भांप लेना
शुष्क हवा से सूखी खांसी की दिक्कत को ठीक करने के लिए भांप लेना एक अच्छा विकल्प है। भांप लेने के लिए आप गर्म पानी में थोड़ा सा पिपरमिंट ऑयल, सरसों का तेल या फिर कोई बाम डाल सकते हैं। आप चाहें तो अपने कमरे में ह्यूमिडिफायर लगाकर भी गले की खराश और सूखी खांसी से राहत पा सकते हैं।
शहद
सूखी खांसी को कम करने के लिए एक चम्मच शहद का सेवन भी किया जा सकता है। शहद गले को गर्माहट देता और सूखी खांसी से आराम दिलाने में मदद करता है। ध्यान रहे कि अगर आपका बच्चा 1 साल से कम उम्र का है तो उसे शहद न दें।
Image Credit: Freepik.com