बदलती लाइफस्टाइल के साथ Hexa है एक बेहतर बॉडी वॉश, स्किन को रखे मॉश्चुराइज और जर्म्स से दे सुरक्षा

बदलती जीवनशैली में बदलाव जरूरी है। नहाने के लिए Savlon Hexa Advanced Bodywash एक बेहतर विकल्‍प के तौर पर उभरकर सामने आया है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बदलती लाइफस्टाइल के साथ Hexa है एक बेहतर बॉडी वॉश, स्किन को रखे मॉश्चुराइज और जर्म्स से दे सुरक्षा


महामारी ने लोगों की लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल दिया है। पहले की तरह आज हमें सबकुछ करना है, लेकिन स्वच्छता के नियमों के पालन के साथ, ताकि हम वायरस से बचे रहें। लेकिन इसके साथ-साथ हमें यह भी ध्यान देना है कि खुद को सैनिटाइज के लिए हम जो एंटी-बैक्टीरियल और जर्म प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो हमारी स्किन के लिए सही है या नहीं। 

दरअसल, जब हम एंटी-बैक्टीरियल और जर्म प्रोटेक्शन जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो इससे त्वचा अपनी कुदरती नमी खो देती है। जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। यहां आपको ऐसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए, जो न केवल स्किन को गहराई से पोषण देकर उसे स्वस्थ करे, बल्कि 99.99% जर्म्स प्रोटेक्शन भी दे। 

इसे आप नहाने के दौरान इस्तेमाल में लायें या फिर जब भी आप बाहर से घर आयें इसे लगाकर बॉडी वॉश करें। यह 99.99% जर्म्स को मार देता है। दूध प्रोटीन से तैयार यह बॉडी वॉश न केवल आपकी स्किन को सोफ्ट और स्मूथ बनाएगा, बल्कि उसे सुरक्षा भी देगा।

hexa-

स्वस्थ और सेहतमंद त्वचा के लिए यह जरूरी है कि आप छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें। सर्दियां भी शुरू हो चुकी हैं और वायरस से भी बचना है। इसे देखते हुए आपको ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी और आपके परिवार की स्किन को सुरक्षित रखे और ड्राई स्किन से बचाए। Savlon Hexa Advanced Bodywash इस मामले में पूरी तरह से सक्षम है। यह बॉडी वॉश 100 ml और 500 ml के पैक में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 60 रुयये और 400 रुपये है। आप इसे रिटेल या ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं। 

वर्तमान समय में स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। हमें वायरस से भी बचना है और अपनी स्किन को हेल्दी भी रखना है। लेकिन वायरस के चक्कर में हम त्वचा की सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा न हो इसके लिए आप Hexa बॉडी वॉश को चुनें। यह न केवल स्किन को स्‍वस्‍थ और मुलायम बनाता है, बल्कि जर्म्स से भी सुरक्षित रखता है।

Read More Articles On Miscellaneous In Hindi

Read Next

देशभर में 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा घर, इन नियमों के साथ रखा जाएगा सुरक्षा का ख्याल

Disclaimer