बालों को लंबा बनाने और शाइनी बनाने में मदद करता है मेंहदी का तेल, जानें में‍हदी पाउडर से कैसे बनाएं तेल

मेंहदी का तेल आपके बालों को लंबा, मजबूत और घना बनाने में मददगार है। आइए यहां जानिए कि मेंहदी का तेल कैसे बनाएं। 

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: May 19, 2020 12:32 IST
बालों को लंबा बनाने और शाइनी बनाने में मदद करता है मेंहदी का तेल, जानें में‍हदी पाउडर से कैसे बनाएं तेल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

क्‍या आप भी लंबे बालों की चाहत रखती हैं? अगर हां, तो आपकी इस चाहत को मेंहदी का तेल पूरा करने में मदद कर सकता है। जी हां मेंहदी के तेल को बालों के लिए काफी अच्‍छा माना जाता है। यह तेल आपके बालों से रूसी को खत्‍म करने, बालों को झड़ने से रोकने और बालों को लंबा बनाने में मदद करता है। मेंहद का तेल मेंहदी के पत्‍तों से बनाया जाता है, यह आपके बालों की समस्‍याओं को दूर करने के साथ आपको साइनी और चमकदार बनाने में मदद करता है। आइए यहां जानते हैं कि आप घर पर मेंहदी के पत्‍ते या फिर मेंहदी पाउडर से मेंहदी का तेल कैसे बनाएं। 

घर पर मेंहदी का तेल बनाने का तरीका 

Henna Oil For Hair

सामग्री: 

  • नारियल का तेल 
  • मेंहदी की पत्तियां या मेंहदी पाउडर 
  • ऑयल कंटेनर 

मेंहदी का तेल बनाने की विधि: 

  • अगर आप मेंहदी की पत्तियों से मेंहदी का तेल बनाने जा रहे हैं, तो सबसे पहले पत्तियों को अच्छी तरह से धो ले। 
  • अब पत्तियों को हल्‍के गर्म पानी में भिगोंए और कुछ देर रखने के बाद उन्‍हें पीस लें। 
  • अब आप इसे पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा पानी मिलाएं और गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। पेस्‍ट ऐसा रखें जिसके आप गोले बना सकें। लेकिन अगर आप मेंहदी पाउछर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें हल्‍का पानी डालकर पेस्‍ट बनाएं और फिर गोले बनाएं।  
  • अब इस पेस्ट से छोटे गोले बना लें और उन्हें सूखने के लिए एक तरफ रख दें।
  • जब गोले थोड़े सूख जाएं, तो एक पैन में नारियल का तेल डाल लें। 
  • अब आप इस तेल में मेंहदी के गोले डाल दें और इन्‍हें तेल में पकनें दें। 
  • जब तेल का रंग बदलने लगे, तो गैस बंद कर दें और इस एक बाउल में निकाल कर रख लें। 
  • जब यह ठंउा हो जाए, तो फिर आप इसे छलनी की मदद से तेल को अलग छान लें और एक कंटेनर में डालकर स्‍टोर कर लें। आपका मेंहदी या हेना ऑयल तैयार है। 
Henna Oil For Stronger Hair

कैसे करे इस्‍तेमाल? 

आप नहाने से पहले इस तेल को अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर अच्‍छे से लगाकर 10 मिनट की मसाज करें। इसके बाद आप कम से कम 2-3 घंटे तेल को बालों में लगा रहने दें और फिर बाद में एक माइल्‍ड शैंपू से बाल धो लें। आप चाहें, तो तेल को हल्‍का गुनगुना करके भी लगा सकते हैं। 

बालों के लिए मेंहदी के तेल के फायदे 

मेंहदी का तेल आपकी बालों की हर समस्‍या को दूर कर आपको चमकदार, लंबे और मजबूत बाल पाने में मदद करता है। अगर आप नियमित रूप से इस तेल का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको कई फायदे होंगे। फायदे कुछ इस प्रकार हैं: 

इसे भी पढ़ें: लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए जरूरी है हेयर ऑयलिंग, जानें बालों में तेल लगाते समय क्‍या करें और क्‍या नहीं?

Hair Care and Hair Oiling

  • मेंहदी का तेल आपके बालों के विकास को बढ़ावा देता है। 
  • मेंहदी तेल आपके स्‍कैल्‍प और रोम को स्वस्थ बना सकता है।
  • यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है और रूसी की समस्‍या से छुटकारा दिलाता है। 
  • यह तेल आपके बालों को डीप कंडीशनिंग देने में मदद करता है। 
  • इस तेल के इस्‍तेमाल से आपके स्‍कैप्‍ल में खुजली, दाद और अन्‍य सभी समस्‍याएं खत्‍म करने में मदद करता है। क्‍योंकि इस तेल में एंटी बैक्टिीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं। 

Read More Article On Hair Care In Hindi

Disclaimer