
Heat Wave In India: देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। दुनियाभर में हो रहे जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बदलते मौसम का असर हर किसी पर पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तामपान और बढ़ेगा जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है। ओड़िशा, राजस्थान, गुजरात समेत राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इन इलाकों में भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों की जानें भी जा रही हैं। बीते दिनों महाराष्ट्र में भयंकर लू और गर्मी की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गयी थी। इसके अलावा Cambridge University द्वारा किये गए एक रिसर्च में भी कहा गया है कि भारत का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा डेंजर जोन में है।
भीषण गर्मी और लू से देश का 90% हिस्सा डेंजर जोन में- 90 Percent Of India In Danger Zone Of Heat Wave Impacts
Cambridge University में रमित देबनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा किये गए एक रिसर्च में कहा गया है कि दुनियाभर में हो रहे जलवायु परिवर्तन के वजह से भारत का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा डेंजर जोन में है। इस रिसर्च में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली समेत देश का लगभग 90 प्रतिशत हिसा लू और भीषण गर्मी की चपेट में है। इसके अलावा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एम राजीवन द्वारा वैज्ञानिक कमलजीत रे, एस एस रे, आर के गिरि और ए पी डिमरी की एक रिसर्च में कहा गया है कि हीटवेव की वजह से बीते 50 सालों में भारत में 17,000 हजार लोगों की मौत हुई है। बीते दिनों महाराष्ट्र समेत भारत के कुछ राज्यों में हीटवेव के चलते दर्जनों लोगों की मौत हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने पर हीटवेव का खतरा कितना बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: लू (हीट वेव) लगने का संकेत हैं ये लक्षण, शरीर पर ऐसे पड़ता है असर
दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में हीटवेव अलर्ट- Heat Wave Alert in Indian States in Hindi
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ दिनों में तापमान 46 डिग्री से ज्यादा हो सकता है। बीते कुछ दिनों से मौसम का उल्टा-पुल्टा रूप देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है-
1. दिल्ली
बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का एक अलग ही रूप दिख रहा था। लेकिन पिछले 3 से 4 दिनों में तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आंधी-तूफान के अलावा तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है। आने वाले दिनों में हीटवेव या गर्म हवाओं का प्रकोप भी दिल्ली वालों को झेलना पड़ेगा।
2. ओड़िशा
ओड़िशा में मौसम विभाग ने हीटवेव और भीषण गर्मी के अलावा तेज तूफान का अलर्ट जारी किया है। तटीय इलाकों में मोका चक्रवात की वजह से मौसम में अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिल सकता है। हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: Heat Wave Alert: IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट, लोगों की जा रही जान, जानें कैसे करें बचाव
3. बिहार
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में बिहार में हीटवेव और भयंकर गर्मी पड़ सकती है। बिहार के कुछ जिलों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है।
4. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बीते महीने हीटवेव के चलते दर्जनों लोगों की मौत हो गयी थी। उसी समय मौसम विभाग के राज्य में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। IMD द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में भीषण गर्मी और मोका चक्रवात का असर देखने को मिलेगा।
5. राजस्थान
राजस्थान में भी भयंकर गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक राजस्थान के भरतपुर, दौसा, बीकानेर, चुरू, जैसलमेर, नागौर और हनुमानगढ़ में आने वाले दिनों में गर्मी चरम पर होगी।
इन राज्यों के अलावा आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भी हीटवेव अलर्ट देखने को मिलेगा।
हीटवेव से बचाव के टिप्स- Heat Wave Prevention Tips in Hindi
हीटवेव की वजह से आने वाले दिनों में लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि हीटवेव से बचने के लिए आपको खानपान और पहनावे का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धूप में निकलने से पहले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें और सिर ढककर ही बाहर निकलें। इसके अलावा दिन भर में पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं। शरीर में पानी की कमी होने पर आपको कई गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर में बाहर निकलनें से बचें और निकलते समय अपने साथ पानी जरूर रखें। हीटवेव की वजह से आपको शरीर में गंभीर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, हीट क्रैम्पस और बेहोशी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सामना करना पड़ सकता है। हीटवेव के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी इलाज लें।
(Image Courtesy: Freepik.com)