
Who Should not Eat pickle: हमारे देश में सुबह के नाश्ते से लेकर रात के डिनर तक खाने में अचार जरूर खाया जाता है। अचार का खट्टा-मीठा स्वाद न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि मन को भी खुश कर जाते हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक देश के विभिन्न राज्यों में कई तरह के अचार बनाए जाते हैं और इसे सालों तक स्टोर भी किया जाता है, ताकि घर से दूर रहने वाले लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अचार एक ऐसी चीज है जो सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। ज्यादा मात्रा में अचार खाने से शरीर पर कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इतना ही नहीं, अचार पाचन संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी बीमारियों के बारे में, जो अचार के कारण बढ़ सकती है।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उन्हें अचार का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अचार को बनाने में अधिक मात्रा में नमक और तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। कुछ जगहों पर अचार में कई तरह के तरह के मसाले भी डाले जाते हैं। ज्यादा मसाले होने की वजह से भी अचार हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकता है। हाई प्रेशर की वजह से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट ब्लॉकेज जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः पुरुष रोजाना इस तरह करें शहद और किशमिश का सेवन, सेहत बनेगी दुरुस्त
पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को
जिन लोगों को अक्सर पेट में गैस, अपच, दर्द और सीने में जलन जैसी समस्या होती है उन्हें भी अचार का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। दरअसल, अचार को बनाने के बाद सालों तक स्टोर किया जाता है। लंबे समय तक डिब्बे में बंद रहने की वजह से अचार पेट के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोग अगर अचार का सेवन करते हैं तो ये कई बीमारियों की वजह बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः मिर्च का अचार खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें कितनी मात्रा में खाना है सही
डायबिटीज के मरीजों के लिए
डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अचार अच्छा नहीं माना जाता है। कुछ अचार ऐसे होते हैं जिनमें गुड़, चीनी या विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से शुगर लेवल बढ़ सकता है। शुगर लेवल बढ़ना डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरे की घंटी माना जाता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं तो अचार खाने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
अल्सर की समस्या के लिए
जिन लोगों को अल्सर की समस्या होती है उन्हें भी अचार न खाने की सलाह दी जाती है। दरअसल, अचार में कुछ ऐसे मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आंतों के लिए अच्छा नहीं होता है।