Health Benefits Of Sunlight For Kids In Hindi: सर्दियां बढ़ रही हैं। कंपकंपती ठंड से बचने के लिए हर व्यक्ति कुछ क्षण धूप में बैठकर इसका मजा लेना पसंद करता है। इससे ठंड कम लगती है और बाहर की ताना हवा में बैठने का कुछ समय मिल जाता है। क्या आप जानते हैं कि इस मौसम में छोटे बच्चों को भी धूप में ले जाना चाहिए? एक्सपर्ट की मानें, तो छोटे बच्चों के लिए सर्दियों में धूप में बैठना बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि, आज के समय में ज्यादातर बच्चे घर की चाहरदीवारी में फोन के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। लेकिन, पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चों सर्दियों के दिनों में कुछ समय धूप में जरूर बैठने की सलाह दें। यहां हम आपको बता रहे हैं कि धूप में बैठने से बच्चां को किस तरह के फायदे मिल सकते हैं। इस संबंध में हमने नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम से बात की।
विटामिन-डी बनता है- Produced Vitamin D
विटामिन-डी एक बहुत ही जरूरी न्यूट्रिएंट है। इसके बिना शरीर कैल्शियम का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकता है। खासकर, बच्चों की ग्रोथ और मजबूत हड्डियों के लिए विटामिन-डी और ज्यादा जरूरी हो जाता है। विटामिन-डी एक मात्र ऐसा तत्व है, जिसका निर्माण हमारा शरीर अपने आप धूप में बैठने से करने लगता है। इसलिए, इन दिनों बच्चां को सर्दियों की धूप में जरूर बैठाएं। हर स्थिति में बच्चां से कहें कि कम से 15 से 20 मिनट बाहर गुनगुनी धूप में आउटडोर गेम्स खेलें।
इसे भी पढ़ें: Sunlight Benefits: सर्दियों में धूप में बैठने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ? जानें धूप लेने का सही तरीका
टॉप स्टोरीज़
याददाश्त बेहतर होती है- Better Memory
माना जाता है कि धूप में बैठने की वजह से हमारे मस्तिष्क में सेरोटोनिन नाम के हार्मोन के स्तर बढ़ता है। हेल्थलाइन वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, "सेरोटोनिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण हार्मोन है। यह हमारी ओवर ऑल हेल्थ को कई तरह से प्रभावित करता है। अगर सेरोटोनिन का स्तर शरीर में संतुलित रहे, तो इससे याददाश्त पर अच्छा असर पड़ता है और मूड भी बेहतर रहता है। यही नहीं, आप ज्यादा फोकस्ड और शांत महसूस कर सकते हैं।" इन फायदों को ध्यान में रखते हुए आप समझ सकते हैं कि अगर बच्चां को रोजाना कुछ सर्दियों के दिनों में धूप में बैठने की सलाह दी जाए, तो उनकी याददाश्त बेहतर हो सकती है, जो उन्हें पढ़ाई में मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: नवजात शिशु के लिए क्यों जरूरी है सर्दियों वाली धूप?
इम्यूनिटी बूस्ट होती है- Boost Immunity
बच्चों की इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है। अगर बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत न हुई, तो बदलते मौसम में वे आसानी से बीमार पड़ सकते हैं। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए अक्सर पेरेंट्स बच्चे की डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल पर फोकस करते हैं। इसी क्रम में पेरेंट्स को चाहिए कि वे बच्चे को धूप में बैठने की सलाह दें। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि सूरज की रोशनी में कुछ देर बैठने की वजह से विटामिन-डी का निर्माण होता है। यह तत्व इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है। इससे बच्चे के बीमार होने का जोखिम भी कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में धूप में बैठने से बेहतर होती है मेंटल और फिजिकल हेल्थ, जानें धूप में बैठने का सही समय
स्किन बेहतर होती है- Better Skin
शायद आपको यह पता न हो कि कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानियां धूप में बैठने से दूर हो जाती हैं। webmd में प्रकाशित एक लेख की मानें, तो नवजात शिशुओं को धूप में जरूर ले जाना चाहिए। असल में, जन्म के समय कई बच्चों को जॉन्डिस हो जाता है। ब्ल्ड में अतिरिक्त मात्रा में बिलिरुबिन होने के कारण जॉन्डिस यानी पीलिया जैसी बीमारी होती है। नतीजतन, बच्चों की स्किन का कलर पीला पड़ जाता है। ऐसे बच्चों को अगर धूप में बैठाया जाए, तो बिलिरुबिन की अतिरिक्त मात्रा घटने लगती है और धीरे-धीरे बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है। हालांकि, नवजात शिशु को सीधे-सीधे सूरज की रोशनी के संपर्क में नहीं रखना चाहिए। जहां हल्की धूप हो, वहां बच्चे को लिटा सकते हैं या फिर धूप में बैठे हैं, तो मां या पिता बच्चे को गोद में लेकर बैठ सकते हैं।
इमोशनल हेल्थ अच्छी होती है- Improve Emotional Health
धूप में खेलने-कूदने के कारण बच्चों के लिए यह बहुत ही सुनहरा समय होता है। वे दूसरे बच्चों के साथ खेल-कूद सकते हैं। धूप में खेलने की वजह से बॉडी में सेरोटोनिन रिलीज होता है, जो फील गुड का अहसास कराता है। वेबएमडी के मुताबिक धूप में खेलने की वजह से बच्चों में सेरोटोनिन रिलीज होता है, जो उन्हें एनर्जी प्रदान करता है। साथ ही सीजनल एफेक्टिव डिसऑर्डर जैसी बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करता है। यहां तक कि धूप में खेलने की वजह से डिप्रेशन जैसी बीमारियां भी दूर होती हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions
नवजात शिशु को धूप में कैसे रखें?
नवजात शिशु को सीधे-सीधे धूप के संपर्क से दूर रखना चाहिए। यह उनकी स्किन के लिए सही नहीं है। इसके बजाय पेरेंट्स अपने नवजात शिशु को एक-दो सप्ताह में करबी 15 से 20 मिनट के लिए धूप में ले जा सकते है। नवजात शिशु के लिए सुबह-सुबह की धूप सही होती है। कड़ी धूप में उन्हें घर से बाहर न ले जाएं।
क्या शिशुओं को धूप में रखना चाहिए?
शिशुओं को धूप में ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, अगर आपका शिशु 6 माह से कम उम्र का है, तो उन्हें धूप के सीधे संपर्क में न ले जाएं।
सर्दी में कितनी देर धूप में बैठना चाहिए?
सर्दियों की धूप बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी बहुत अच्छी होती है। इन दिनों आप कम से कम 15-20 मिनट धूप में जरूर टहलें। इससे आपको बहुत फायदे मिलेंगे।
image credit: freepik