काले तिल का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका

Health Benefits of Drinking Black Sesame Water: काले तिल में कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Jan 31, 2023 19:06 IST
काले तिल का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Health Benefits of Drinking Black Sesame Water: भारतीय घरों में कई तरह के ऐसे मसालों और अनाज का इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर के लिए आयुर्वेदिक औषधी की तरह काम करते हैं। कोरोना महामारी के दौर में भारतीय काढ़ों का इस्तेमाल इस बात का जीता जागता सुबूत है। इन्हीं अनाज में से एक है काला तिल। ज्यादातर भारतीय घरों में काले तिल का इस्तेमाल लड्डू, अचार और चटनी को बनाने में किया जाता है। काले तिल कई सारे पोषक तत्वों का खजाना है, लेकिन हर किसी को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है। काले तिल का स्वाद जिन लोगों को पसंद नहीं आता है वो इसका पानी का सेवन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं काले तिल का पानी पीने से सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में।

काले तिल के पोषक तत्व

काले तिल में कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर पाया जाता है। इसके अलावा काला तिल हेल्दी फैट का अच्छा सोर्स माना जाता है। यही कारण है कि काला तिल और काले तिल का पानी सेहत के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। आइए जानते हैं काले तिल का पानी पीने के फायदे और इसे बनाने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः क्या उबालने से खत्म हो जाते हैं सूप में सब्जियों के पोषक तत्व? जानें कैसे बचाएं न्यूट्रिएंट्स

Benefits of drinking black sesame water

काले तिल का पानी पीने के फायदे - Benefits of drinking black sesame water 

हड्डियों और दांतों को बनाता है मजबूत

काले तिल का पानी कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना है। कैल्शियम हड्डियों के विकास और दांतों की मजबूती के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।  

शरीर को दिलाता है एनर्जी

काले तिल के पानी में प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है। प्रोटीन के तत्व होने के कारण काले तिल का पानी शरीर को एनर्जी दिलाने में मदद करता है। जो लोग अक्सर थकान, कमजोरी और ज्यादा नींद आने की समस्या होती है उन्हें सुबह खाली पेट काले तिल का पानी पीने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें हरा चना

खांसी-जुकाम से दिलाता है राहत

सर्दियों के मौसम में जिन लोगों को सर्दी-खांसी, जुकाम जैसी समस्या होती है उनके लिए काले तिल का पानी काफी फायदेमंद साबित होता है। काले तिल में एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर से इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं।

कैसे बनाएं काले तिल का पानी?

काले तिल का पानी बनाने के लिए सबसे पहले 2 से 3 चम्मच इसके लें। काले तिल को 1 गिलास पानी में भिगोएं और रातभर के लिए ढककर छोड़ दें। सुबह इस पानी को छानकर पिएं। आप चाहें तो गुनगुने पानी में काले तिल को 2 से 3 मिनट उबालने के बाद छानकर भी पी सकते हैं। अगर आपको काले तिल के पानी का स्वाद थोड़ा सा कड़वा लगता है तो आप इसमें शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं।

 

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer