Expert

गर्मियों में खाएं ब्लूबेरी, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

Blueberry Health Benefits: ब्लूबेरी में हाई फाइबर, प्रोटीन और पोटैशिमय जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Apr 18, 2023 16:38 IST
गर्मियों में खाएं ब्लूबेरी, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Health Benefits of Blueberry in Hindi: गर्मियों में कई तरह के फल बाजार में आते हैं। इन्हीं फलों में से एक है ब्लूबेरी। कई औषधीय गुणों से भरपूर ब्लूबेरी ने सिर्फ सेहत के लिए अच्छी होती है, बल्कि स्किन को भी ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करती है। ब्लूबेरी के पोषक तत्वों की बात करें, तो इसमें विटामिन बी 6, विटामिन सी, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, विटामिन के, विटामिन-ए और प्रोटीन पाया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, गर्मियों में ब्लूबेरी खाने से सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में प्रेग्नेंट महिलाएं पिएं ये 5 स्मूदी, शरीर रहेगा हाइड्रेट और मिलेगी ठंडक

Health Benefits of Blueberries in Summer in Hindi

ब्लूबेरी के फायदे – Benefits of Blueberry in Hindi

1. वजन घटाने के लिए ब्लूबेरी - Blueberry for Weight Loss

न्यूट्रिशनिस्ट विनीत कुमार का कहना है कि ब्लूबेरी एक साइट्रस फ्रूट है। इसकी तासीर ठंडी होती है। यही कारण है कि गर्मियों में इसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों में ब्लूबेरी का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है। दरअसल, ब्लूबेरी में हाई फाइबर पाया जाता है। हाई फाइबर पेट को लंबे समय तक भरे हुए होने का एहसास करवाता है, जिसकी वजह से भूख को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। भूख कंट्रोल में रहने से एक्स्ट्रा फैट वाली चीजें खाने पर रोक लगती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

Health Benefits of Blueberries in Summer in Hindi

2. शरीर को हाइड्रेट रखता है ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में 70 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है। पानी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ब्लूबेरी का सेवन गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए आप ब्लूबेरी शेक, ब्लूबेरी जूस और ब्लूबेरी स्मूदी को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

3. कैंसर के खतरे को करता है कम

ब्लूबेरी का सेवन करने से कैंसर के खतरे को भी कम किया जा सकता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि ब्लूबेरी में टेरोस्टिलबिन (pterostilbene) नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो कैंसर सेल्स को खत्म करने में मदद करता है। हालांकि जिन लोगों को पहले से किसी तरह का कैंसर है, उनके लिए ब्लूबेरी कितना फायदेमंद हो सकता है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में शरीर को Cool कर देगी नारियल की शिकंजी, सेहत को भी मिलेंगे कई फायदे

4. पाचन क्रिया को करता है दुरुस्त

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोगों को पेट में दर्द, कब्ज, उल्टी, दस्त और मतली जैसी समस्या होती है। पाचन संबंधी इन समस्याओं से राहत दिलाने में भी ब्लूबेरी काफी फायदेमंद साबित होती है। ब्लूबेरी में फाइबर की मात्रा अधिक पाई जाती है, जिसकी वजह से पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है।

Pic Credit: Freepik.co

Disclaimer

Tags