बदलते मौसम के साथ हमारे अपने हमें सलाह देना शुरू कर देते हैं। गर्मियों का मौसम है तो हमें गर्म हवाओं से बचने, ज्यादा पानी पीने और ठंडी चीजे खाने जैसी सलाह मिलती है। वहीं जब सर्दियां दस्तक देती हैं, तो हमारे करीबी हमें ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और गर्म चीजे खाने को कहते हैं। मौसम कोई सा भी हो हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम बीमारियों से बचें। Hamdard Joshina एक ऐसा ही उपचार है, जो सर्दी, खांसी और गले की खराश जैसी सामान्य बीमारियों में यूनानी दवा का काम करता है। इसे बनाने के लिए हर्बल यूनानी पद्धति का इस्तेमाल किया गया है और जिसमें कई औषधीय गुण भी हैं।
Hamdard Joshina पर खास वीडियो
सर्दी, खांसी के शुरुआती संकेत से पहले उपचार
बीमारियों में सेहत के साथ-साथ समय और पैसे का नुकसान होता है। मामूली सर्दी-जुकाम भी हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि कहीं यह बढ़कर खांसी और बुखार का रूप न अपना ले। ऐसे में लंबी छुट्टी लेनी पड़ सकती है। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोई भी बीमारी अपना शुरुआती लक्षण जरूर छोड़ती है। अगर उस पर ध्यान देकर उपचार कर दिया जाए, तो बीमारी दूर हो सकती है, साथ ही समय और पैसे भी बचेंगे। बदलते मौसम के साथ लगातार छीक आ रही है, तो यह संकेत है कि आपको सर्दी, खांसी और बुखार होने वाला है। ऐसे में अगर आप Hamdard Joshina का प्राकृतिक उपचार शुरुआत में लेते हैं, तो आपको जल्दी राहत मिलेगी।
12 खास औषधियों से मिलकर बना Joshina
प्राकृतिक उपचार पर भरोसा आजकल हर कोई कर रहा है, क्योंकि यह बीमारियों का उपचार करता है, साथ ही दुष्प्रभाव न के बराबर होता है। बात करें हर्बल यूनानी पद्धति से बना Hamdard Joshina की तो यह 12 खास औषधियों से मिलकर बना है, जिसमें इसमें मुलेठी, उन्नाब, अमलतास, तुलसी जैसी जड़ी-बूटियां शामिल हैं। मुलेठी और उन्नाब की मदद से गले में खराश और खांसी से राहत मिलती है तथा रेस्पिरेटरी सिस्टम स्वस्थ रहता है, तो वहीं अमलतास और तुलसी बदलते मौसम में खांसी, सर्दी और सीने में जकड़न के उपचार में सहायक है। इसके सेवन से आपको नींद आना या सुस्ती जैसे साइड-इफेक्ट नहीं होते हैं।
कैसे करें इसका सेवन
Hamdard Joshina सर्दियों के मौसम में आपके परिवार की देखभाल करता है और उनकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है। सर्दी, खांसी और गले में खराश को दूर करने के अलावा यह प्राकृतिक उपचार सीने में जकड़न को कम करता है और रेस्पिरेटरी सिस्टम को दुरुस्त करता है। खास बात है कि इसमें नशीले पदार्थ जैसे अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई ले सकता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप 100ml गर्म पानी में 10ml Joshina डालिए और नाश्ते या सोने से पहले इसे पीजिए।
Hamdard Joshina 100ml और 200ml में उपलब्ध है। इसे आप आसानी से ऑनलाइन या अपने पास के स्टोर से खरीद सकते हैं।
Note - This article is written by Brand Desk.