Monsoon Hair Care: मॉनूसन में झड़ने लगे बाल? इस हेयर मास्क से करें कंट्रोल

बारिश के मौसम में बालों के झड़ने की समस्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बालों की सही देखभाल करने से इस समस्या को कम किया जा सकता है. 
  • SHARE
  • FOLLOW
Monsoon Hair Care: मॉनूसन में झड़ने लगे बाल? इस हेयर मास्क से करें कंट्रोल


बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी और नमी की वजह से शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी स्किन पर चिपचिपाहट महसूस होती है, तो कभी सिर पर हाथ लगाते ही बालों का गुच्छा आंखों के सामने आ जाता है। मॉनसून में स्किन प्रॉब्लम से फिर भी छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन बालों की समस्याएं आसानी से खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं। 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का मानना है कि मॉनसून के मौसम में बालों का झड़ना 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। दरअसल, मॉनसून में वातावरण में नमी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से सिर की त्वचा रूखी हो जाती है। सिर की त्वचा के रूखा पड़ने के कारण डैंड्रफ, बालों का झड़ना, रूखापन और दो मुंह के बाल जैसी समस्याएं होना बहुत आम है।

वैसे तो हेयर फॉल रोकने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स केमिकल्स से भरे होते हैं इसलिए लंबे समय में इनका रिजल्ट अच्छा नहीं होता। यही कारण है कि हर कोई इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहता।  इसके बजाय लोग सदियों पुराने दादी-नानी के नुस्खों पर ही ज्यादा विश्वास करते हैं। मॉनसून के मौसम में झड़ते बालों पर ब्रेक लगाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास हेयर मास्क। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको किचन में मौजूद सिर्फ 5 चीजों की जरूरत होगी। तो आइए जानते हैं हेयर मास्क को बनाने की विधि और इसके फायदे।

इसे भी पढ़ेंः सावन में व्रत के दौरान न करें ये गलतियां, नहीं महसूस होगी कमजोरी

हेयर मास्क को बनाने की सामग्री

  • चाय पत्ती - 2 चम्मच
  • नारियल तेल  - 2 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल - 2 से 3
  • अदरक- 1 बड़ा टुकड़ा
  • पानी - 3 बड़े गिलास

हेयर मास्क बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले एक बड़े पैन में पानी गर्म करें और इसमें चाय की पत्ती और अदरक डालकर उबालें।
  • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो उसको ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इस मिश्रण में 2 चम्मच नारियल का तेल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर मिलाएं।
  • आप चाहें तो नारियल के तेल की बजाय ऑलिव ऑयल या सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपका 100 प्रतिशत नैचुरल हेयर मास्क तैयार है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁𝗶𝗳𝘂𝗹 𝗬𝗼𝘂 𝗳𝗼𝗿𝗲𝘃𝗲𝗿 (@beautifulyouforever)

हेयर मास्क इस्तेमाल करने का तरीका

  • घर पर नैचुरल तरीके से बनाए गए इस मास्क को बाल्टी या गहरे बड़े बर्तन में पलटें और बालों को इसमें डुबाएं।
  • बालों को थोड़ी देर तक इसमें डूबा रहने दें। इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार दोहराएं। इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • आप सप्ताह में 1 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि इसे सिर्फ बालों के सिरे पर नहीं बल्कि स्कैल्प पर भी लगाएं।

इसे भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन 46 की उम्र में भी दिखती हैं जवां, जानिए क्या है उनकी खूबसूरती का राज

अगर आपको हेयर मास्क में इस्तेमाल की जाने वाली किसी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले हेयर केयर एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। इस हेयर मास्क को इस्तेमाल करने के बाद भी अगर बालों का झड़ना नहीं बंद होता है, तो डॉक्टर से इसके बारे में बातचीत करें।

 

 

Read Next

बालों में एलोवेरा और सरसों का तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Disclaimer