
इन दिनों देश में H3N2 और H1N1 इन्फ्लुएंजा के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। H3N2 वायरस से देश में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा H1N1 इन्फ्लुएंजा के मामले भी बढ़ रहे हैं। राहत की बात ये है कि H1N1 इन्फ्लुएंजा से अब तक किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। दोनों ही वायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इधर एम्स दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों से कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि वायरस से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि H3N2 और H1N1 इन्फ्लुएंजा से बचने के लिए फेस मास्क और हाथ धोने की आदत का पालन करना जरूरी है।
H1N1 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों के बीच ये जानना बहुत जरूरी है कि ये गर्भवती महिलाओं को किस तरह से प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में H1N1 इन्फ्लूएंजा के कौन से लक्षण दिखाई देते हैं, क्योंकि गर्भावस्था वो दौर होता है जब महिलाओं को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं गर्भावस्था में H1N1 इन्फ्लुएंजा के लक्षण और बचाव के टिप्स के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में गर्भवती महिलाएं रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं बिगड़ेगी तबीयत
क्या H1N1 इन्फ्लूएंजा प्रेग्नेंसी को प्रभावित कर सकता है?
दिल्ली के शालीमार स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहीं गायनाकॉलजिस्ट डॉ. सीमा जैन का कहना है कि कोई भी वायरस या फ्लू प्रेग्नेंसी के दौरान महिला और गर्भ में पलने वाले बच्चे दोनों को प्रभावित कर सकता है।डॉक्टर के मुताबिक H1N1 इन्फ्लूएंजा सांस के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। कई बार ये मौसमी फ्लू की तरह भी फैलता है। डॉक्टर के मुताबिक जब संक्रमित लोग खांसते या छींकते हैं, तो वे वायरस की छोटी बूंदों को हवा में छोड़ देते हैं। यदि कोई इन बूंदों के संपर्क में आता है या इस वायरस से युक्त दूषित सतह को छूता है, तो व्यक्ति को H1N1 इन्फ्लूएंजा हो सकता है। प्रेगनेंसी के दौरान अगर किसी महिला को H1N1 इन्फ्लूएंजा होता है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 4 गुणा अधिक हो जाती है। डॉक्टर के मुताबिक प्रेग्नेंसी के तीसरी तिमाही में कोई महिला किसी तरह के वायरस से संक्रमित होती है तो उसे निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।
प्रेगनेंसी में H1N1 इन्फ्लूएंजा के लक्षण
गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. सीमा जैन का कहना है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में H1N1 इन्फ्लूएंजा के नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं:
1. बुखार और ठंड लगना
2. थकान
3. खांसी
5. मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द
6. नाक बहना और आंखों में पानी आना
7. गले में खराश
8. भूख न लगना
प्रेगनेंसी में H1N1 इन्फ्लूएंजा से बचाव के उपाय
प्रेगनेंसी के दौरान अगर किसी महिला को H1N1 इन्फ्लुएंजा होता है तो उसे नीचे दी गई चीजों को फॉलो करना चाहिए:
- घर में और बाहर जाते वक्त फेस मास्क पहनकर रखें।
- बार-बार हाथों को साबुन से धोएं या सेनेटाइज करें।
- खांसते और छींकते समय अपना मुंह ढक लें।
- बार-बार छूई जाने वाली चीजों को सेनेटाइज करें।
- बुखार होने पर शरीर हाइड्रेट रहे इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
- सार्वजनिक जगह जैसे की पार्क, ट्रेन और बस में जाने से बचें।
- बाहर का जंक फूड और अन्य चीजें खाने से बचें।
- डॉक्टर की सलाह से H1N1 टीकाकरण करवाएं।
Pic Credit: Freepik.com
With Inputs: Dr. Seema Jain, Director, Obstetrics And Gynaecology, Max Super Speciality Hospital, Shalimar Bagh