Fungal Infection: फंगल इंफेक्शन का इलाज है दालचीनी का तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Fungal Infection Treatment: त्‍वचा में फंगल इन्‍फेक्‍शन के लक्षण नजर आने पर घरेलू उपाय आजमां सकते हैं। जानें दालचीनी तेल का प्रयोग। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Mar 09, 2023 12:02 IST
Fungal Infection: फंगल इंफेक्शन का इलाज है दालचीनी का तेल, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Fungal Infection Treatment: फंगल इन्‍फेक्‍शन त्‍वचा में होने वाला एक संक्रमण है, जो नमी, उमस या गीलेपन के कारण बढ़ सकता है। फंगल इन्‍फेक्‍शन का इलाज न करने पर ये फैल सकता है और एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि में भी पहुंच सकता है। फंगल इन्‍फेक्‍शन होने पर त्‍वचा में खुजली, लाल‍िमा, पपड़ी जमना, फफोले होने जैसे लक्षण नजर आते हैं। फंगल इन्‍फेक्‍शन को दूर करने के ल‍िए कई घरेलू उपायों की मदद ली जाती है ज‍िनमें से एक है दालचीनी का तेल (Cinnamon Oil)। दालचीनी का इस्‍तेमाल, आयुर्वेद में कई तरह की त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है। इसी तरह दालचीनी का तेल भी उपयोगी माना जाता है। दालचीनी के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं ज‍िससे फंगल इन्‍फेक्‍शन ठीक हो सकता है। दालचीनी तेल की मदद से कुछ प्रकार के बैक्‍टीर‍ियल संक्रमण का इलाज भी क‍िया जाता है। इस लेख में हम जानेंगे दालचीनी के तेल को फंगल इन्‍फेक्‍शन होने पर कैसे इस्‍तेमाल करना है।     

फंगल इन्‍फेक्‍शन होने पर दालचीनी तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?

  • फंगल इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने के ल‍िए तेल को कैर‍ियर ऑयल जैसे नार‍ियल तेल या बादाम तेल के साथ म‍िलाएं। 
  • फंगल इन्‍फेक्‍शन वाले क्षेत्र पर रूई की मदद से दालचीनी का तेल लगाएं।
  • इस तेल को लगाकर छोड़ दें, फ‍िर आधे घंटे बाद साफ पानी से तेल को साफ करके क्रीम लगा लें। 
  • रोजाना सुबह-शाम तेल लगाने से फंगल इन्‍फेक्‍शन जल्‍दी ठीक हो जाएगा।
  • शरीर के कई ह‍िस्‍सों में फंगल इन्‍फेक्‍शन है, तो नहाने के पानी में दालचीनी तेल की कुछ बूंदें म‍िला सकते हैं।  

दालचीनी तेल को घर पर कैसे बनाएं?- How to Make Cinnamon Oil

cinnamon oil benefits

दालचीनी तेल बाजार में म‍िल जाता है। इसे घर पर बनाने का तरीका भी आसान है। जानें पूरी व‍िध‍ि-

  • एक बर्तन में जैतून का तेल डालें। 
  • उसमें दालचीनी का पाउडर म‍िलाएं।
  • इस म‍िश्रण को गैस पर चढ़ाकर उबलने दें। 
  • फ‍िर धीमी आंच पर तेल को पकने दें। 
  • जब तेल में दालचीनी का अर्क म‍िल जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • फ‍िर तेल को छानकर बोतल में भरकर रख लें।  

इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: ब‍िजी मॉम गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स, हेल्दी रहेगी स्किन

फंगल इन्‍फेक्‍शन से कैसे बचें?- How to Prevent Fungal Infection

  • साफ-सफाई का ख्‍याल रखें, हर द‍िन स्नान लें। 
  • सूखे और साफ कपड़े पहनें। पसीने वाले कपड़ों को तुरंत बदल लें।
  • फंगल इन्‍फेक्‍शन से बचने के ल‍िए तौल‍िए को हफ्ते में कम से कम एक बार साफ करें।
  • फंगल इन्‍फेक्‍शन वाले हि‍स्‍से को बार-बार छूने से बचना चा‍ह‍िए।

ऊपर बताए तरीकों को आजमाने से फंगल इन्‍फेक्‍शन से छुटकारा पा सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer