Expert

पेट में गैस की समस्या से हैं परेशान? दूर करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, मिलेगा आराम

Foods That Prevent Gas: अगर आपको भी पेट में गैस होती हैं, तो जानें किन फूड्स को खाने से यह कम हो सकती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में गैस की समस्या से हैं परेशान? दूर करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, मिलेगा आराम

Foods That Prevent Gas: पेट में गैस की समस्या होने पर व्यक्ति को खाने पीने में परेशानी होती है। गैस रहने से पेट में भारीपन लगने के साथ, पेट फूला हुआ और कई बार जी मिचलाने की समस्या भी हो जाती हैं। पेट में गैस होने से खाने की इच्छा भी काफी कम हो जाती है। अक्सर लोग पेट में गैस को कम करने के लिए दवाइयों के साथ कई तरह के घरेलू उपायों को भी करने लगते हैं। लेकिन कई बार इन तरीकों से भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे में पेट की गैस को कम करने के लिए डाइट में कई तरह के फूड्स को शामिल किया जा सकता है। यह फूड्स खाने पचाने को लेकर मदद करते हैं और शरीर को भी हेल्दी रखते हैं। इन फूड्स में पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम मिलता हैं, जो शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ शरीर में सोडियम के प्रभावों को संतुलित करते हैं। जब पेट में गैस हो, तो कोशिश करें कि ऐसे फूड्स का सेवन करें, जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा हो। पेट में गैस को कम करने वाले फूड्स के बारे में जानने के लिए हमने बात की फिट क्लीनिक की डाइटिशियन सुमन से 

अदरक

अदरक शरीर के लिए फायदेमंद होती है। अदरक में जिंगिबैन नामक एक पाचन एंजाइम होता है, जो शरीर को प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है। यह पेट पर पर दबाव कम करके ऐंठन और सूजन को कम करके पाचन तंत्र को हेल्दी रखता हैं। अदरक का सेवन करने के लिए भोजन से पहले  या बाद में अदरक की चाय पी जा सकती हैं। यह चाय आंतों को भी हेल्दी रखती है।

सौंफ

सौंफ पेट की गैस को कम करने के साथ सूजन को भी दूर करती है। सौंफ में एनेथोल, फेनचोन और एस्ट्रैगोल गुण पाए जाते हैं, जो आंतों की मांसपेशियों को आराम देते हैं और फंसी हुई गैस को बाहर निकलने देते हैं। सौंफ पेट में गैस के उत्पादन को भी कम कर सकती है। खाने के बाद सौंफ का सेवन करने से खाना ठीक से पचता है।

banana

केला

केला में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। इस कारण यह पेट में गैस की समस्या को कम करता है। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है और पेट की सूजन को कम करता है। पेट में गैस होने पर डाइट में केले को शामिल करें। यह पेट खराब की समस्या में भी फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें- भगंदर के मरीजों रोज करें इन 5 जूस का सेवन, दूर होंगी कई परेशानियां

नींबू

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड खाने को पचाने के साथ पेट में गैस की समस्या को दूर करता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र हेल्दी रहने के साथ खाना भी ठीक से पचता है। नींबू में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे सोडियम, पोटेशियम, प्रोटीन, आयरन और विटामिन सी। इसको हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर इसका सेवन करें।

दही

दही पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें सोडियम, कार्बोहाइड्रेट,फाइबर और प्रोटीन पाया जाता हैं, जो शरीर को हेल्दी रखता है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन-तंत्र को हेल्दी रखते हैं और पेट की सूजन को भी कम करते हैं। दही में फल डालकर भी इसका सेवन किया जा सकता है। 

गैस को कम करने के लिए इन फूड्स का सेवन किया जा सकता हैं। हालांकि, अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

बॉडीबिल्डर्स जैसी मस्कुलर बॉडी के लिए फॉलो करें 3800 कैलोरी का ये डाइट प्लान

Disclaimer