जीका के कारण स्पेन में मिला भ्रूण विकृति का पहला मामला

जीका के वायरस का कहर दिन पर दिन दुनिया में बढ़ते जा रहा है। अब तक जीका के कारण शिशु छोटे मस्तिष्क और मानसिक तौर पर असंतुलित पैदा होता था लेकिन पहली बार जीका के संक्रमण के कारण भ्रुण के विकृत होने का मामला आया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जीका के कारण स्पेन में मिला भ्रूण विकृति का पहला मामला


दिन पर दिन दुनिया में जीका का कहर बढ़ते जा रहा है। अब स्पेन से जीका के कारण भ्रूण के पूरी तर से विकृत होने की खबर आई है। स्पेन में जीका वायरस के कारण मिला विकृत भ्रूण अपनी तरह का अब तक का पहला मामला है। यह मामला देश के पश्चिमोत्तर गलिशिया क्षेत्र में क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दर्ज किया। स्पेन से आई खबरों के अनुसार, संबंधित महिला गर्भावस्था के आठवें सप्ताह वेनेजुएला की यात्रा करने के दौरान जीका वायरस के संक्रमण में आई थी और फिर उसके बार अप्रैल में बीमार हो गईं।



शुरुआत में किए गए परीक्षण में चिकित्सकों को भ्रूण में कोई समस्या नहीं मिली थी, लेकिन गर्भावस्था के 19वें सप्ताह के दौरान किए गए दूसरे परीक्षण में भ्रूण के तंत्रिका तंत्र में महत्वपूर्ण असमानताएं मिलीं थी। जीका वायरस मां के ऐम्नीऑटिक फ्लूड में भी पाया गया।

जीका संक्रमण के कारण 21वें सप्ताह में उस महिला का गर्भपात करा दिया गया। बाद की जांचों में पता चला कि भ्रूण जन्मजात संकुचन (आथ्रेग्रिपोसिस) से पीड़ित है। साथ ही भ्रूण के मस्तिष्क और सेरेब्रल माइक्रो-कैल्सिफिकेशन में पानी भरा है।

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, स्पेन में जीका वायरस संक्रमण के 145 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 20 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने उन देशों की यात्रा की थी, जहां जीका का संक्रमण फैला हुआ है।

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

हर साल काफी तादाद में बच्‍चे हो जाते हैं ब्रेन ट्यूमर का शिकार

Disclaimer