Finger Fracture: उंगलियां और अंगूठे हमारे शरीर का अहम हिस्सा है। इनकी मदद से ही हम अपनी दिनचर्या के कई काम करते हैं। कई बार उंंगली या अंगूठे में होने वाले दर्द को हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें उंगली में होने वाले दर्द का कारण फ्रैक्चर हो सकता है। हड्डी के टूट जाने की स्थिति को फ्रैक्चर कहा जाता है। अगर हड्डी में मोच आई है, तो इमरजेंसी की जरूरत नहीं पड़ती। डॉक्टर मोच आने पर दवा या स्प्रे दे देते हैं। लेकिन अगर हड्डी टूट गई है, तो अंदरूनी ब्लीडिंग या कोई डैमेज हो सकता है। इस स्थिति में तुरंत मेडिकल केयर की जरूरत पड़ सकती है। आगे लेख में आपको बताएंगे उंगली में फ्रैक्चर होने के लक्षण। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
उंगली में फ्रैक्चर होने के लक्षण क्या हैं?- Finger Fracture Symptoms
- उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, तो लक्षणों की जांच करें।
- उंगली में फ्रैक्चर होने पर तेज दर्द का अनुभव होता है।
- हड्डी का अपनी जगह से हिल जाना या मोच आना भी उंगली में फ्रैक्चर का लक्षण है।
- उंगली की हड्डी में फ्रैक्चर होने पर सूजन हो सकती है।
- फ्रैक्चर के बाद टिशूज से तरल पदार्थ निकलता है जिससे सूजन आ सकती है।
- उंगली, हाथ या कलाई को हिलाने में परेशानी हो सकती है।
- उंगली का सख्त या नीला होना भी उंगली टूटने का लक्षण है।
टूटी उंगली का इलाज न करवाने के नुकसान
हाथ में फ्रैक्चर होने से पूरे हाथ का एलाइनमेंट खराब हो जाता है। अगर टूटी हड्डी का इलाज नहीं करेंगे, तो उंगली कठोर हो सकती है और दर्द समय के साथ बढ़ सकता है। आपको बता दें कि उंगली की हड्डियों को फालंजेस के नाम से जाना जाता है। हर उंगली में 3 और अंगूठे में 2 फालंजेस होते हैं। जब उंगली की 2 या 3 फालंजेस टूट जाते हैं, तो फ्रैक्चर की स्थिति होती है। उंगली के जोड़ में भी फ्रैक्चर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- शरीर के 7 चक्रों को खोलने के लिए ऐसे करें योग, स्वस्थ्य रहेगा शरीर
टॉप स्टोरीज़
फ्रैक्चर होने पर किन बातों का ख्याल रखें?
- फ्रैक्चर का पता चलने पर तुरंत हाथ में पहनें गहनों को निकाल दें।
- अस्पताल पहुंचने तक उंंगली और हाथ को स्थिर रखने का प्रयास करें।
- टूटी उंंगली को छूने या हड्डी को सीधा करने की कोशिश न करें।
- टूटी उंगली का इलाज केवल डॉक्टर से करवाएं।
- एक्सरे की मदद से डॉक्टर टूटी उंगली की जांच करते हैं।
- तीन हफ्तों तक उंगली पर स्पलिंट लगाया जा सकता है।
जिन लोगों की हड्डियां कमजोर होती हैं, उनकी उंगली टूटने की संभावना बढ़ जाती है। हड्डियों का ख्याल रखने के लिए कैल्शियम रिच फूड्स का सेवन करें। कसरत करें और चोटिल होने से बचें।