चेहरे में दर्द और जलन हो सकते हैं 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' के लक्षण, जानें क्या है बीमारी

अगर आपको चेहरे में अचानक दर्द महसूस होता है, करंट जैसा लगता है या कोई नुकीली चीज चुभने का एहसास होता है, तो ये तंत्रिकाओं (नर्व्स) से जुड़ी बीमारी हो सकती है। ये सभी लक्षण 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' नामक बीमारी के हैं। ट्राइजेमिनल एक ऐसी तंत्रिका का नाम है जो चेहरे के कई हिस्सों जैसे गाल, होंठ और गले के आसपास से गुजरती है। इसी तंत्रिका में गड़बड़ी के कारण होने वाले दर्द को 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' कहा जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे में दर्द और जलन हो सकते हैं 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' के लक्षण, जानें क्या है बीमारी

अगर आपको चेहरे में अचानक दर्द महसूस होता है, करंट जैसा लगता है या कोई नुकीली चीज चुभने का एहसास होता है, तो ये तंत्रिकाओं (नर्व्स) से जुड़ी बीमारी हो सकती है। ये सभी लक्षण 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' नामक बीमारी के हैं। ट्राइजेमिनल एक ऐसी तंत्रिका का नाम है जो चेहरे के कई हिस्सों जैसे गाल, होंठ और गले के आसपास से गुजरती है। इसी तंत्रिका में गड़बड़ी के कारण होने वाले दर्द को 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' कहा जाता है। यह आमतौर पर 30 वर्ष से बड़ी उम्र के लोगों को होता है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण।

चेहरे में इस तरह के दर्द से रहें सावधान

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द अनिश्चित तरीके से होता है और इसमें तेज धार वाली या नुकीली चीज के चुभने जैसा या बिजली के झटकों के लगने जैसा तेज दर्द होता है, जो कुछ सेकेंड से कुछ मिनट तक रह सकता है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के रोगी को तेज दर्द के दौरे पड़ सकते हैं जो उसकी दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकती हैं। सामान्यतः इस दर्द का क्षेत्र आपका गाल, नाक या होंठ हो सकता है, जहां उत्तेजना होने पर खास तरह का तेज दर्द हो सकता है। चेहरे को छूने या हिलाने के बाद दर्द की शुरुआत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:- जरूरत से ज्यादा मीठा खाने का संकेत हैं शरीर में ये 5 लक्षण, खतरनाक हो सकती है आदत

क्या है इस बीमारी का कारण

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के कारण का ठीक-ठीक पता अभी तक नहीं चल पाया है। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार यह नर्व में क्षति के कारण होता है। चूंकि ये नर्व (तंत्रिका) खोपड़ी के ओपनिंग से होते हुए चेहरे के ऊतकों और मांसपेशियों तक पहुंचती है। इसीलिए इसके लक्षण चेहरे के हिस्से में ही दिखाई देते हैं। कुछ अन्य विशेषज्ञों के अनुसार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नर्व ऊतकों में बायोकेमिकल परिवर्तनों के कारण होता है। हाल में हुए शोध बताते हैं कि कई बार जब कोई रक्त नलिका मस्तिष्क से निकलते समय इस नर्व को दबाती है, तो ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द शुरू हो जाता है।

कैसे होती है जांच

चेहरे पर दर्द के कई कारण हो सकते हैं। मस्तिष्क की कोई समस्या या मुंह के कैंसर जैसी समस्याओं में भी दर्द हो सकता है इसलिए डॉक्टर सीटी स्कैन या एमआरआई स्कैन कराने कह सकते हैं। कई बार ब्रेन ट्यूमर या सिर के ट्यूमर के कारण भी चेहरे के हिस्से में दर्द होता है इसलिए सीटी स्कैन के द्वारा सभी संभावनाओं का पता लगाया जाता है। अगर आपको ऐसा दर्द महसूस हो, तो किसी अच्छे न्यूरो सर्जन से मिलना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- काम या पढ़ाई के करते हुए थक जाती हैं आंखें, तो इन 5 तरीकों से पाएं तुरंत आराम

ज्यादातर मामलों में दवाओं से इलाज संभव

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के अधिकांश रोगियों को दवाओं से लाभ होता है औऱ सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का प्रारंभिक इलाज दवाओं से किया जाता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Other Diseases in Hindi

Read Next

शरीर के लिए क्‍यों जरूरी है कोलेस्‍ट्रॉल, आसान भाषा में जानें कोलेस्‍ट्रॉल के फायदे और नुकसान

Disclaimer