जरूरत से ज्यादा मीठा खाने का संकेत हैं शरीर में ये 5 लक्षण, खतरनाक हो सकती है आदत

अगर मीठी चीजें देखकर आपके मुंह में पानी आ जाता है और आप खुद को रोक नहीं पाते हैं, तो सावधान हो जाएं। जरूरत से ज्यादा मीठा खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। मीठी चीजें जैसे- चॉकलेट, मिठाई, रसगुल्ला, चाय, कॉफी, टॉफी, डोनट्स, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन न सिर्फ बच्चे, बल्कि बड़े भी खूब करते हैं। इन सभी चीजों का सेवन अगर आप जरूरत से ज्यादा करते हैं, तो आपके शरीर में कई तरह के रोग और समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
जरूरत से ज्यादा मीठा खाने का संकेत हैं शरीर में ये 5 लक्षण, खतरनाक हो सकती है आदत

अगर मीठी चीजें देखकर आपके मुंह में पानी आ जाता है और आप खुद को रोक नहीं पाते हैं, तो सावधान हो जाएं। जरूरत से ज्यादा मीठा खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। मीठी चीजें जैसे- चॉकलेट, मिठाई, रसगुल्ला, चाय, कॉफी, टॉफी, डोनट्स, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन न सिर्फ बच्चे, बल्कि बड़े भी खूब करते हैं। इन सभी चीजों का सेवन अगर आप जरूरत से ज्यादा करते हैं, तो आपके शरीर में कई तरह के रोग और समस्याएं शुरू हो जाती हैं। शरीर में ये 5 संकेत बताते हैं कि आप जरूरत से ज्यादा मीठा खा रहे हैं और आपको अपनी आदत पर लगाम लगाना चाहिए।

ज्याद प्यास लगना

ज्यादा मीठा खाने से ज्यादा प्यास लगनी शुरू हो जाती है। ब्लड में ज्यादा शुगर बढ़ने से शरीर को ब्लड को फ्लो में लाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है जिस कारण प्यास ज्यादा लगने लगती है। ये एक तरह से प्री डायबेटिक लक्षण है। मतलब कि संभल जाएं, आप पर डायबीटिज का खतरा मंडराने लगा है।

इसे भी पढ़ें:- काम या पढ़ाई के करते हुए थक जाती हैं आंखें, तो इन 5 तरीकों से पाएं तुरंत आराम

दांत में दर्द होना

ये अधिक मीठा खाने का सबसे पहला लक्षण है और ये अधिक मीठा खाने वाले अधिकतर लोगों को होता है। ज्यादा मीठा खाने से दांतों में कैविटीज जम जाती है। दांतों में कीड़ लगने शुरू हो जाते हैं।

हर समय थकान महसूस होना

अगर आजकल जल्दी थक जाते हैं या पहले से ज्यादा थकावट हो रही है तो संभल जाएं। आपके शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो गई है जो पेन्क्रियाज में ज्यादा इंसुलिन रीलिज करने लगा है। अधिक मात्रा में शुगर का सेवन करने से पेन्क्रियाज में अधिक मात्रा में इंसुलिन रिलीज होती है जिससे हमेशा थकावट महसूस होते रहती है।

इसे भी पढ़ें:- दांतों में जमा 'प्लाक' मसूड़ों और मुंह के रोगों का बनता है कारण, इन 5 तरीकों से करें साफ

वजन बढ़ने लगना

अगर आपको लगता है कि आपका वजन पिछले दिनों की तुलना में आजकल ज्यादा बढ़ गया है तो समझ लें कि आप खाने में ज्यादा शुगर ले रही हैं। इसके लिए डाइट कंट्रोल करने के बजाय डाइट में से शुगर हटाएं।

ब्लड प्रेशर बढ़ना (हाई ब्लड प्रेशर)

बीपी के लो होने से मीठा खाना, तुरंत का सबसे अच्छा और जल्दी वाला कारगर इलाज है। लेकिन इसकी बहुत अधिक मात्रा से बीपी हाई भी हो जाता है। इस बात की पुष्टि यूनीवर्सिटी ऑफ कोलेराडो की स्टडी में भी हो गई है। यूनीवर्सिटी ऑफ कोलेराडो की स्टडी के मुताबिक ज्यादा शुगर लेने से उच्च रक्तचाप की समस्या हो जाती है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Miscellaneous In Hindi

Read Next

ज्यादा कैल्शियम के सेवन से हार्ट अटैक और किडनी रोगों का खतरा: चिकित्सक

Disclaimer