जबरदस्त थकान, सिर दर्द, बदन दर्द और प्लेटलेट्स घटने जैसे लक्षण भी हैं नए कोरोना का संकेत, नजरअंदाज न करें

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमित लोगों में जबरदस्त थकान, सांस लेने में दिक्कत और प्लेटलेट्स की कमी जैसे नये लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
जबरदस्त थकान, सिर दर्द, बदन दर्द और प्लेटलेट्स घटने जैसे लक्षण भी हैं नए कोरोना का संकेत, नजरअंदाज न करें

एक साल से अधिक समय से जारी घातक कोरोनावायरस (Corona Virus) का प्रकोप लगातार तेजी से फ़ैल रहा है। तमाम कोशिशों के बाद वैक्सीन आशा की किरण बनकर सामने आयी थी और उसके ठीक बाद ही कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपने कहर का शिकार बना दिया। जंगल की आग की तरह फ़ैल चुके कोरोनावायरस (COVID-19) की दूसरी लहर पिछले साल की तुलना में अधिक घातक मानी जा रही है और इसके संक्रमण वाले मरीजों में तमाम तरह के नये लक्षण भी देखे जा रहे हैं। कोरोनावायरस के नए लक्षणों में थकान, बदन दर्द और सांस लेने में तकलीफ के साथ कई अन्य समस्याएं भी शमिल हैं। भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर, वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों में लक्षण और इस दौरान बरतने वाली सबसे जरूरी सावधानियों के बारे में हमने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन विभाग में बतौर सीनियर कंसलटेंट कार्यरत डॉ तरुण साहनी से बातचीत की, आइये जानते हैं इस विषय पर उन्होंने क्या जानकारी साझा की। 

कोरोनावायरस संक्रमण के नए लक्षण (Newest Symptoms of COVID-19)

डॉ तरुण साहनी से हुए बातचीत के आधार पर कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों में कई तरह के नए लक्षण देखे जा रहे हैं। एक साल  अधिक समय से जारी कोरोना वायरस संक्रमण के पुराने लक्षणों में बुखार, खांसी, जुकाम, छींक और कफ आदि शामिल थे लेकिन अब इस नए स्ट्रेन के लक्षण भी नए हो गए हैं।  कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर में देखे जा रहे कुछ नए लक्षण इस प्रकार हैं।  

  • जबरदस्त थकान (Fatigue)
  • थकान के बाद सांस फूलना (Difficulty Breathing after Fatigue)
  • सिर दर्द (Headache)
  • प्लेटलेट्स का अचानक घटना (Low Platelets)
  • डायरिया (Diarrhea)
  • गले में खरास (Sore Throat)
  • बदनदर्द (Muscle or Body Aches)
new-symptoms-of-covid19

नए और कम लक्षण वाले मामले (Newest and Less Symptomatic Cases)

अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव रोगियों को ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट, लगातार सूखी खांसी और बुखार की शिकायत होती है। जो रोगी अत्यंत गंभीर होते हैं वे COVID निमोनिया का शिकार भी होते हैं। नए स्ट्रेन के संक्रमण से ग्रसित होने वाले तमाम मरीजों में कोरोना के नए लक्षण जैसे डायरिया, अचानक शुरू हुई थकान के बाद सांस फूलना, बदनदर्द आदि देखे जा रहे हैं। डॉ साहनी ने बताया कि पिछले साल से ही बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित कुछ मरीज भी देखे गए हैं लेकिन अधिकांश मरीजों में प्राथमिक या नए लक्षण जरूर देखे जाते हैं।

इन स्थितियों में  बरतने वाली जरूर सावधानी (Precautions to be Taken in These Situations)

डॉ तरुण साहनी ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखें, उसके लिए यह आवश्यक है कि वह अपने आपको परिवार और दोस्तों को वायरस फैलाने केबजाय खुद को अलग कर ले। किसी डॉक्टर से परामर्श करें और लगातार अपने बुखार और ऑक्सीजन के लेवल की जांच करते रहें। ऑक्सीजन और बुखार में से किसी के भी स्तर में उतार-चढ़ाव या अनियमितता के बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी जरूर दें। इसके आलावा आप इन बातों को ध्यान में रखकर कोरोना के नए संक्रमण से बच सकते हैं।

  • कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
  • बाहर निकलते समय सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखें।
  • जब तक आवश्यक न हो, लोगों के संपर्क में आने से बचें।
  • फेस मास्क जरूर पहनें।
  • बार-बार अपनी आंख, नाक और चेहरे को छूने से बचें।
  • समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर की मदद से साफ करते रहें।
  • नियमित और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन का सेवन करें।

कोरोना वायरस से बचाव के सभी उपायों का पालन जरूर करें। कोरोना से जुड़े किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें और नियमित रूप से व्यायाम जरूर करें। खानपान, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई का ध्यान रखकर आप खुद को संक्रमित होने से बचा सकते हैं।

Read more on Miscellaneous in Hindi

Read Next

कोरोना टाइम में घर पर जरूर रखें ये 5 मेडिकल डिवाइस, ताकि सेहत पर रहे नजर और इमरजेंसी में भागना न पड़े हॉस्पिटल

Disclaimer