दूसरे फेज में 60+ उम्र वाले सभी और 45 से 59 साल की उम्र वाले इन 20 कैटेगरी के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

दूसरे फेज में 60+ साल के सभी लोगों को टीका लग सकेगा। इसके अलावा 45 से 59 साल के लोगों को भी टीका लगना है, मगर उसके लिए 20 कैटेगरी बनाई गई हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दूसरे फेज में 60+ उम्र वाले सभी और 45 से 59 साल की उम्र वाले इन 20 कैटेगरी के लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

आज से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। पहले फेज में जहां हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया गया है। वहीं दूसरे फेज में 60 साल से बड़ी उम्र के सभी लोग और 45 से 59 साल की उम्र के विशेष लोग ही टीका लगवा सकेंगे। 45 से 59 साल की उम्र के कौन लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं, इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें ऐसी 20 बीमारियों के नाम हैं, जिनके रोगियों को ये टीका पहले दिया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीकाकरण के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने बात की अर्देंत गणपति हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अंकित ओम से। आइए उन्हीं से जानते हैं इसके बारे में।

लोगों के पास नहीं होगा वैक्सीन चुनने का ऑप्शन

हमारे देश में भारत बायोटेक की को-वैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविडशील्ड वैक्सीन को मंजूरी मिली है। लेकिन लोगों के पास इसमें से किसी एक को चुनने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। डॉक्टर आपको जो वैक्सीन लगाएंगे, उसे ही आप लगा सकते हैं। डॉ. अंकित ओम कहते हैं, कि भारत की दोनों वैक्सीन को मंजूरी दी गई हैं और दोनों ही वैक्सीन प्रभावी हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित हैं।

COVID Vaccine

क्या होगी इसकी कीमत?

पहले फेज में कोरोना वैक्सीन सिर्फ सरकारी केंद्रों में ही लगाई गई थी, लेकिन दूसरे फेज में वैक्सीन को सरकारी, प्राइवेट दोनों केंद्रों में लगवाई जा रही हैं। सरकारी हॉस्पिटलों में सरकार इसे मुफ्त में लगवा रही हैं, लेकिन प्राइवेट सेंटर्स में इसके लिए प्रति व्यक्ति, प्रति डोज 250 रुपए देने होंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का पहला टीका, आज से देशभर में शुरू हो रहा है दूसरे चरण का वैक्सीनेशन ड्राइव

कुल वैक्सीनेशन सेंटर

देश में कुल 10 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें से दिल्ली में कुल 200 सेंटर हैं, जिसमें से 136 प्राइवेट और 64 सरकारी हैं।

इन लोगों को लगेगी दूसरे चरण में वैक्सीन

डॉ. अंकित ओम ने बताया है कि दूसरे फेज में कोरोना की वैक्सीन सभी लोगों को नहीं लगाई जाएगी। इसमें सिर्फ 45 से 59 और 60 साल से ज्यादा के लोगों को ही वैक्सीन लगेगी। लेकिन 45 से 59 साल के लोगों में वैक्सीन उन्हीं को लगेगी, जो कोमोर्बिडिटी कैटेगरी में होंगें। नीचे दी गई बीमारी होने पर ही 45 से 59 की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

  • 1.  जिन लोगों को हृदय संबंधी रोग है और इसके लिए उन्हें एक साल हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा हो
  • 2. जिनका हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया हो
  • 3. जिन्हें हृदय संकुचन संबंधी कोई गंभीर विकार हो
  • 4. हृदय बाल्व संबंधी गंभीर विकार वाले लोग
  • 5. जन्मजात हृदय रोग और पल्मोनरी आर्टरी हाई बी.पी (PAH)
  • 6. कोरोनरी आर्टरी डिसीज (coronary artery disease) के साथ हाई बी.पी, डायबिटीज की बीमारी के लिए दवाई ले रहे लोग
  • 7. एंजायना (angina), हाइपरटेंशन और डायबिटीज रोगी
  • 8. सी.टी., एम.आर.आई परीक्षण में ब्रेन स्ट्रोक वाले व्यक्ति जो हाई बी.पी और डायबिटीज का इलाज करवा रहे हो
  • 9. पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन (pulmonary artery hypertension) के साथ हाई बी.पी और डायबिटीज
  • 10. जो लोग सालों से डायबिटीज और बी.पी का इलाज करवा रहे हो
  • 11. किडनी, लीवर, स्टेमसेल (stem cell) ट्रांसप्लांट
  • 12. डायलिसिस और किडनी के गंभीर रोगी
  • 13. ओरल कॉर्टिकोस्टेरायड (oral corticosteroids), इम्यूनोसप्रेसेंट मेडिकेशन (immunosuppressant medications) के मरीज
  • 14. लिवर सिरोसिस के रोगी
  • 15. गंभीर श्वासन तंत्र रोगी, जिन्हें 4 सालों से भर्ती किया गया हो।
  • 16. लिम्फोमा (lymphoma), ल्यूकीमिया (leukaemia) और मायलोमा (myeloma) के पेशेंट
  • 17. कैंसर के रोगी और जो 1 जुलाई 2020 के बाद से कैंसर थैरेपी ले रहे हों
  • 18. सिकल सेल (sickle cell), बोनमेरो फेलियर, एप्लास्टिक एनीमिया (aplastic anemia), थैलेसीमिया मेजर (thalassemia major) रोगी
  • 19. प्राइमेरी इम्यूनोडेफिसिएंसी डिसऑर्डर (primary immunodeficiency diseases) और एच.आई.वी से संक्रमित व्यक्ति
  • 20. मस्कुलर डिस्ट्रोफी (muscular dystrophy), एसिड अटैक से पीड़ित और दिव्यांग लोग

अगर आप या आपका जानने वाला कोई व्यक्ति इन बीमारियों से पीड़ित रहा हो, तो उसे कोविड का खतरा अन्य स्वस्थ लोगों की अपेक्षा ज्यादा है। इसलिए आप ऐसे व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही घर के बुजुर्गों, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें भी टीका जरूर लगवाएं।

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

कोविड-19 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बाद दिखते हैं ये लक्षण, एक्सपर्ट से जानें जरूरी सावधानियां

Disclaimer