रूखे और बेजान बालों से हैं परेशान, तो इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल

Dry Hair Treatment: खूबसूरत और मुलायम बाल कौन नहीं चाहता? इसके ल‍िए केवल मेहंदी ही काफी है। जानें इस्‍तेमाल का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
रूखे और बेजान बालों से हैं परेशान, तो इस तरह करें मेहंदी का इस्‍तेमाल

Dry Hair Treatment: रूखे बाल पूरे लुक को खराब कर सकते हैं। प्रदूषण और केम‍िकल्‍स युक्‍त उत्‍पादों के इस्‍तेमाल के अलावा और भी कई कारण हैं ज‍िनसे बाल रूखे हो जाते हैं। रूखे बालों का आसान इलाज ढूंढ रहे हैं, तो मेहंदी का इस्‍तेमाल करें। मेहंदी को बालों के ल‍िए प्राकृत‍िक कंडीशनर भी कहा जाता है। मेहंदी में व‍िटाम‍िन ई और टैन‍िन मौजूद होता है। इन दोनों तत्‍वों से बाल मुलायम बनते हैं। इस लेख में रूखे बालों के ल‍िए मेहंदी को इस्‍तेमाल करने का तरीका जानेंगे।

heena benefits for hair

बालों के ल‍िए मेहंदी के फायदे 

  • मेहंदी की पत्तियों में प्रोटीन और एंटीऑक्‍सीडेंट्स की मात्रा मौजूद होती है।
  • मेहंदी में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन से छुटकारा म‍िलता है।
  • बालों पर मेहंदी लगाएंगे, तो बाल मुलायम होने के साथ मजबूत बनेंगे। 
  • बालों के झड़ने की समस्‍या का भी बेहतरीन इलाज है मेहंदी। 
  • मेहंदी के इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प का पीएच स्‍तर संतुल‍ित होता है। 
  • मेहंदी में क‍िसी तरह के केम‍िकल्‍स मौजूद नहीं होते।  
  • सफेद बालों को काला करने के ल‍िए मेहंदी का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- बालों में मेहंदी लगाने के फायदे      

रूखे बालों के ल‍िए मेहंदी का इस्‍तेमाल 

  • मेहंदी की पत्तियों को धोकर पीस लें। धूप में पत्तियों को सुखाने के बाद पीसकर पाउडर बना लें। 
  • एक कटोरी पानी में मेहंदी पाउडर को म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें। 
  • इस म‍िश्रण को 1 घंटे के ल‍िए छोड़ दें। 
  • मेहंदी को बालों में लगाएं।
  • शॉवर कैप की मदद से बालों को ढक लें।
  • 1 घंटे बाद बालों को धो लें।  

मेहंदी और केले का हेयर पैक

रूखे बालों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए मेहंदी और केले के म‍िश्रण से बना हेयर पैक भी फायदेमंद माना जाता है। केला भी बालों के ल‍िए नैचुरल हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है। केले की मदद से बालों की चमक बढ़ती है और रूसी की समस्‍या दूर होती है। केले में पोटैश‍ियम, कॉर्ब्स, व‍िटाम‍िन्‍स मौजूद होते हैं जो बालों के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं। जान‍िए इस्‍तेमाल का तरीका-  

  • मेहंदी पाउडर में केले को मसलकर डालें।
  • हेयर पैक को ल‍िक्‍व‍िड बनाने के ल‍िए पानी म‍िला सकते हैं। 
  • बालों पर पैक लगाने के बाद उसे सूखने दें। फ‍िर शैंपू कर लें।     

मेहंदी लगाने के अगले द‍िन बालों में तेल लगाएं। इससे बाल ज्‍यादा मुलायम होंगे। साथ ही मेहंदी लगाने के बाद तेल की गरम माल‍िश करने से बालों में मेहंदी का रंग लंबे समय तक ट‍िका रहेगा। अगर आपको मेहंदी का नारंगी रंग पसंद नहीं आता, तो मेहंदी में इंड‍िगो, चुकंदर का रस, अनार के छ‍िलके म‍िला सकते हैं।   

Dry Hair Ke Liye Kya Karen: रूखे बालों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए मेहंदी का हेयर पैक बालों में लगा सकते हैं। बालों का रूखापन दूर करने के ल‍िए मेहंदी के साथ बालों में केला, आंवला, नींबू का रस, दही आद‍ि भी म‍िला सकते हैं।  

Read Next

बालों को बरगंडी कलर में रंगने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये 5 चीजें

Disclaimer