Does Milk Leak During Pregnancy in Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का वजन बढ़ने के साथ-साथ मूड स्विंग और गैस या अपच जैसी परेशानी भी हो सकती है। गर्भावस्था के दौरान कई बार महिलाओं के स्तनों में भी परिवर्तन दिखाई देता है। कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान स्तनों या ब्रेस्ट में बदलाव भी देखा जा सकता है। कुछ महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट से दूध होने की भी शिकायत करते हैं। अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह की समस्या का सामना कर रही हैं तो ऐसे में इस लेख को जरूर पढ़ें।
कुछ को यह समस्या प्रेग्नेंसी के शुरूआती सप्ताह में हो सकती है तो कुछ महिलाओं को ऐसा प्रेग्नेंसी के मध्य में महसूस हो सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि ऐसा सभी महिलाओं के साथ हो। यहां, तक कि कुछ महिलाएं तो डिलीवरी तक किसी प्रकार की लीकेज महसूस नहीं करती हैं। आइये वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से जानते हैं इसके बारे में।
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट से दूध लीक होता है?
डॉक्टर के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट से दूध निकलना या लीक होना सामान्य होता है। इस दौरान ब्रेस्ट से दूध निकलने पर घबराने की जरूरत नहीं है। प्रेग्नेंसी के 16वें हफ्ते से 20वें सप्ताह तक ब्रेस्ट से दूध लीक हो सकता है। ऐसा हर महिला को हो यह भी जरूरी नहीं होता है। प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट से निकलने वाले दूध को आमतौर पर कोलोस्ट्रम कहा जाता है। यह प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के ब्रेस्ट से निकलने वाला पहला दूध होता है। यही नहीं, अगर आपके ब्रेस्ट से दूध लीक नहीं हो रहा है तो यह भी कोई चिंता का विषय नहीं है।
टॉप स्टोरीज़
प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होती है ब्रेस्ट लीकेज?
nhs.uk की मानें तो प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट लीकेज या दूध निकलना एक सामान्य स्थिति होती है। आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन्स बढ़ जाते हैं। इन हार्मोन्स के बढ़ने से ब्रेस्ट में दूध की सप्लाई भी बढ़ जाती है। कोलोस्ट्रम में कई पोषक तत्व होते हैं, जो नवजात शिशुओं के लिए काफी लाभकारी होते हैं।
इसे भी पढ़ें - प्रेगनेंसी में महिलाओं के शरीर में आ सकते हैं ये 7 बदलाव
प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट लीकेज को कैसे मैनेज करें?
- प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट मिल्क लीकेज से बचने या उसे मैनेज करने के लिए आप कई तरीके आजमा सकते हैं।
- इसके लिए आप सपोर्टिव ब्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर लीकेज ज्यादा है तो ऐसे में ब्रेस्ट पैड्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको ब्रेस्ट की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
- अगर ब्रेस्ट में ज्यादा लीकेज है तो ऐसे में कूलिंग पैड्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अगर आपके ब्रेस्ट में ज्यादा लीकेज होती है तो ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है।