Doctor Verified

क्या वाकई जेल मैनीक्योर कराने से बढ़ जाता है स्किन कैंसर का खतरा? जानें डॉक्‍टर से

जेल मैनीक्‍योर में नेल पॉल‍िश को हाथों पर यूवी या एलईडी उपकरण की मदद से लगाया जाता है। लेक‍िन क्‍या इससे कैंसर हो सकता है? जानें इस लेख से।  

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 16, 2023 17:33 IST
क्या वाकई जेल मैनीक्योर कराने से बढ़ जाता है स्किन कैंसर का खतरा? जानें डॉक्‍टर से

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

मह‍िलाओं में जेल नेल पेंट का बहुत क्रेज है। जेल नेल मैनीक्‍योर कराने से हाथ सुंदर नजर आते हैं। सामान्‍य नेल पॉल‍िश के मुकाबले, जेल नेल पेंट वाले नाखून देखने में ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं। यह करीब एक महीने तक च‍िपके रह सकते हैं। यानी जेल मैनीक्‍योर कराने से आपको लंबे समय तक मैनोक्‍योर कराने की जरूरत नहीं पड़ती। जेल मैनीक्‍योर से होने वाले नुकसान की बात करें, तो इससे नाखून के छ‍िलने और टूटने का डर रहता है। जेल मैनीक्योर को सुखाने के ल‍िए यूवी लाइट या एलईडी लाइट का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। ऐसा माना जाता है क‍ि यही लाइट कैंसर का कारण बन सकती है। कुछ शोध हैं, ज‍िनमें यह बात कही गई है क‍ि 20 म‍िनट यूवी रेज के संपर्क में रहने से 20 से 30 प्रत‍िशत कोश‍िकाएं मर जाती हैं। जेल नेलपेंट लगाने के भी कई नुकसान देखे गए हैं। ऐसा माना जाता है क‍ि जो नियमित रूप से जेल मैनीक्योर करवाते हैं, उनमें कैंसर का जोखम बढ़ जाता है। इस बात में क‍ितनी सच्‍चाई है, यह जानने के ल‍िए हमने लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्शवर्धन से बात की। 

gel manicure cause cancer

क्‍या जेल मैनीक्‍योर से कैंसर होता है?- Does Gel Manicure Cause Cancer 

नहीं जेल मैनीक्‍योर लगाने से कैंसर हो, इस पर कोई ठोस तथ्‍य मौजूद नहीं है। इसल‍िए फ‍िलहाल यह कहना गलत होगा क‍ि जेल मैनीक्‍योर से कैंसर होता है। जेल मैनीक्‍योर से कैंसर होने के सवाल पर डॉ राजेश ने बताया क‍ि डॉक्‍टर होने के नाते तो हम ऐसी सभी चीजों से लोगों को दूर रहने की सलाह देते हैं ज‍िनमें केम‍िकल्‍स होते हैं। कुछ जेल नेलपेंट्स में मेथैक्रिलेट और बेंजॉयल पेरोक्‍साइड जैसे केम‍िकल्‍स पाए जाते हैं। इसे लगाने के बाद, त्‍वचा में एलर्जी, संवेदनशीलता और जलन हो सकती है। हालांक‍ि इस वक्‍त यह कहना सही नहीं होगा क‍ि जेल मैनीक्‍योर कराने से कैंसर होता है। वहीं कुछ दुर्लभ मामलों में यह त्‍वचा कैंसर का कारण बन सकता है।     

लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेड‍िकल साइंसेज के अस‍िसटेंट प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की। डॉ संजीत ने बताया क‍ि वैसे तो इन उपकरणों को सुरक्षा के साथ बनाया जाता है। लेक‍िन इन उपकरणों का अध्ययन नहीं क‍िया गया है। फ‍िलहाल यह दावा नहीं क‍िया जा सकता है क‍ि मानव कोशिकाओं पर उपकरण का प्रभाव पड़ता है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

जेल नेल पॉल‍िश लगाने से पहले पैच टेस्‍ट कराएं- Patch Test Before Applying Gel Nail Polish  

जेल नेल पॉल‍िश को लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कराएं। पैच टेस्‍ट में एक छोटे क्षेत्र में नेल पॉल‍िश लगाकर देखें। 24 घंटे प्रतीक्षा करें। इस दौरान क‍िसी भी तरह के असामान्‍य लक्षण नजर आने पर, तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लें। कुछ लोगों को जेल नेल पॉल‍िश को लगाने से लाल‍िमा, सूजन, खुजली जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।  

जेल मैनीक्योर कराने से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें 

  • जेल मैनीक्‍योर को दोबारा कराने के ल‍िए बीच में कुछ समय का गैप दें।
  • नाखूनों की सुरक्षा के ल‍िए अच्‍छी गुणवत्ता वाले बेस कोट और टॉपकोट का इस्‍तेमाल करें। 
  • अगर आपको क‍िसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो जेल पॉल‍िश का इस्‍तेमाल बंद कर दें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। क‍िसी भी भ्रामक खबर को पढ़कर उस पर यकीन न करें। तथ्‍यों पर गौर करें। ऐसी ही और जानकारी के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ।  

Disclaimer