Does Birth Control Makes You Weight Gain: आज के समय में जीवनशैली में हुए बदलाव का असर सेहत पर देखने को मिलता है। टेक्नोलॉजी के इस युग में आपकी शारीरिक गतिविधियां सीमित होने लगी है। ज्यादातर काम मशीनों के द्वारा किया जाने लगा है। ऐसे में लोगों के शरीर में मोटापा बढ़ने की समस्या देखने को मिलती है। यह समस्या पुरुष व महिलाओं को दोनों के लिए चिंता का कारण है। लेकिन, कई बार बर्थ कंट्रोल तकनीक की वजह से महिलाओं के हार्मोन प्रभावित हो सकते हैं। इसका असर उनके मोटापे पर पड़ सकता है। इस लेख में बिरला आईवीएफ की कंसल्टेंट डॉक्टर शिल्पा सिंघल से जानते हैं कि क्या बर्थ कंट्रोल से महिलाओं के वजन पर असर पड़ सकता है?
क्या बर्थ कंट्रोल लेने से वजन बढ़ सकता है? - Does Birth Control Makes You Weight Gain In Hindi
डॉक्टर के अनुसार बर्थ कंट्रोल से वजन बढ़ने की समस्या सामान्य रूप से नहीं देखी जाती है। लेकिन, कुछ दुर्लभ मामलों में ऐसा कुछ महिलाओं को देखने को मिल सकता है। जबकि, यह साइड इफेक्ट्स महिलाओं को कुछ समय के लिए ही महसूस हो सकते हैं। बर्थ कंट्रोल से वाटर रिटेशन की वजह से महिलाओं के वजन में बढ़ोतरी हो सकती है। बीते कुछ सालों में बर्थ कंट्रोल पर कई तरह की रिसर्च की गई हैं, जो यह बताती है कि बर्थ कंट्रोल से वजन बढ़ने की संभावना बेहद कम होती है। अलग-अलग ब्रांड की बर्थ कंट्रोल पिल्स में एस्टोजन और प्रोजेस्टिन की मात्रा में थोड़ा बहुत अंंतर हो सकता है। अधिकतर बर्थ कंट्रोल पिल्स में एक ही प्रकार का एस्ट्रोजन का उपयोग किया जाता है, लेकिन हार्मोनल प्रोजेस्टिन के प्रकार में बेहद कम मात्रा में बदलाव हो सकता है। लेकिन, कुछ महिलाओं को इस तरह की गोलियों के इस्तेमाल से शुरुआती दौर में कुछ बदलाव या साइड इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
बर्थ कंट्रोल से होने वाले संभावित साइड इफेक्ट - Side Effects Of Birth Control Pills in Hindi
डॉक्टर के अनुसार समय के साथ बर्थ कंट्रोल पिल्स में कई तरह के बदलाव हुए हैं। ऐसे में इस पिल्स से साइड इफेक्ट होने की संभावना काफी हद तक कम होती है। लेकिन, बेहद दुर्लभ मामलों में कुछ महिलाओं को साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते हैं।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
बर्थ कंट्रोल पिल्स से महिलाओं को मतली और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती हैं। जिन महिलाओं को पहले से पाचन संबंधी समस्या होती है, उनको गोली लेने के शुरुआती दौर में हार्मोन बदलाव की वजह से यह समस्याएं दिखाई दे सकती हैं। यह समस्या कुछ सप्ताह के बाद अपने आप ही कम होने लगती है।
हल्का सिरदर्द
कुछ महिलाओं को हल्का सिरदर्द हो सकता है। जिन महिलाओं को पहले से सिरदर्द की समस्या होती है, उनको गोलियों के प्रभाव की वजह से सिरदर्द की समस्या ट्रिगर कर सकती है।
ब्रेस्ट में दर्द
जिन महिलाओं को पहले से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है, उनको गोली लेने की वजह से ब्रेस्ट में दर्द महसूस हो सकता है। इस दौरान एस्ट्रोजन में बदलाव ब्रेस्ट टिश्यू में सूजन और दर्द की वजह बन सकता है।
मूड में बदलाव
बर्थ कंट्रोल पिल्स से कुछ महिलाओं को हार्मोनल उतार-चढ़ाव की वजह मूड स्विंग्स हो सकते हैं। इसकी वजह से चिड़चिड़ापन बना रह सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट से
बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बाद किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स को नजरअंदाज न करें। ऐसे में आप तुरंत स्री रोग विशेषज्ञ से मिलकर संपर्क करें।