
दिवाली को सब बड़े उत्साह से मनाते हैं, पर इसका मतलब ये नहीं कि आप कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों को भूल जाएं।
इस साल की दिवाली (Diwali 2020) हर साल से थोड़ी अलग होगी। ऐसा इसलिए कि इस बार पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से त्रस्त है। देश और दुनिया की तमाम सरकारें लगातार कहती आ रही हैं, कि फेस्टिव सीजन में कोरोना वायरस को हल्के में लेना, लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में इस दिवाली हमें त्योहार मनाना है पर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए। इसके लिए बड़ों के साथ हमें बच्चों के स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखना होगा। दरअसल, बच्चे बहुत चंचल होते है और दिवाली के उत्साह में वो कोरोना से जुड़ी सावधानियों को अनदेखा कर सकते हैं। ऐसे में छोटी सी लापरवाही के चलते आप और आपको घर वाले कोरोना के शिकार हो सकते हैं। इसलिए इस दिवाली त्योहार मनाएं और बच्चों के लिए अपनाएं ये 5 सावधानियां।
दिवाली पर सावधानियां (Diwali in Covid-19 Time)
1.घर पर ही मनाएं दिवाली
दिवाली इस बार आप अपने घर पर ही मनाएं, खास कर कि अपने क्लोसड फैमिली मेंबर्स के साथ। क्योंकि बाहर से आने वाले आपके रिश्तेदार अपने साथ वायरस को घर ला सकते हैं। वहीं अगर वो शहर के बाहर से आ रहे हैं, तो उन्हें 14 दिन पहले ही बुला लें। बच्चों को त्योहार के दौरान घर पर ही रहने को कहें। उन्हें शॉपिंग या दोस्तों के पास न भेजें। इस तरह वो किसी भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे और सुरक्षित रहेंगे।
2.हाथ न मिलाएं और ना किसी के गले लगें
दिवाली पर अगर आप शॉपिंग के लिए भी जा रहे हैं, तो हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। बाजारों में भीड़ हो सकती है इसलिए खुद भी ऑड टाइमिंग्स में शॉपिंग के लिए जाएं। वहीं बच्चों को याद दिलाएं कि वो कहीं भी जाकर सामान न खरीदें। बच्चों को ये जरूर बताएं कि त्योहार के दौरान भी किसी से हाथ न मिलाएं और ना ही किसी के गले लगें। हालांकि, आप अपने बच्चों को हाथ जोड़कर नमस्ते या हाथ हिलाकर हाय बोलना सीखा सकते हैं। यानी कि किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करवाएं।
इसे भी पढ़ें : कोरोना के साइलेंट स्प्रेडर हो सकते हैं बच्चे! बिना लक्षण के एक साथ कई घरों में फैला सकते हैं कोरोनाः शोध
3.घर पर खाने की चीजें बनाएं
बच्चों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है। ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए कोई भी चीज बाहर से न खरीदें। हालांकि, आपके बच्चे इसके लिए जिद्द कर सकते हैं पर आप उनकी बात को नहीं मानते हुए, घर पर ही तरह-तरह की हेल्दी चीजें बनाएं। साथ ही आप जिन भी चीजों को खाने के लिए बना रहे हों, उसमें इम्यूनिटी बूस्टर फ्रूट्स, नट्स और अन्य खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करें।
4.मास्क पहनना न भूलें
भले ही आप त्योहार मना रहे हों, पर कोरोना से बचाव के लिए जिम्मेदारी दिखाना और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। इसलिए इस महामारी को देखते हुए मास्क पहनान न भूलें। हर बार जब आप घर के बाहर निकलते वक्त या घर में भी मास्क पहनना न भूलें। अगर दिवाली वाले दिन आपके घर पर भी बाहरी इंसान आ जाएं, तब भी बिना मास्क पहने उनसे मिलने न जाएं।
इसे भी पढ़ें : अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में 4 लाख से ज्यादा बच्चे, जानिए कैसे करें कोरोना से बच्चों की देखभाल
5.सैनिटाइजर लगाने के बाद दिया या पटाखे जलाने का रखें ध्यान
COVID-19 को देखते हुए सैनिटाइजर की बोतलें घर में अब एक आम चीज की तरह हर जगह रहती हैं। लेकिन, अधिकतर सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है और ये आसानी से आग पकड़ सकता है। इसलिए, बच्चों को ये बात बता दें और अपने सैनिटाइजर की बोतलों को सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि ये उनके हाथ न लगे। वहीं इस बात का ध्यान की रखें कहीं आपके बच्चे अनजाने में सैनिटाइजर लगाने के बाद दिया और पटाखे जलाने न जाएं। भले ही वो इसे सफाई के लिहाज से करें, पर असल में ये काफी जोखिम भरा है।
तो दिवाली मनाएं पर ध्यान रखें कि आपके बच्चे और आप किसी भी ऐसी जगह ना जाएं या किसी भी ऐसे काम को न करें, जहां कोरोना फैलने का डर हो। वहीं अपने बच्चों को ये समझाएं कि हर बार की तरह आप ये दिवाली नहीं मना सकते। इस लिए दिवाली वाले दिन अपने बच्चों की बदमाशियों पर नजर रखें और उन्हें सुरक्षित व स्वस्थ रखें।
Read more articles on Tips For Parents in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।