
UTI VS Kidney Stone Symptoms: यूटीआई और किडनी में स्टोन के लक्षण एक जैसे लगते हैं। सही समय पर इलाज न मिलने के कारण यूटीआई और किडनी में स्टोन के लक्षण गंभीर रूप ले लेते हैं। यूटीआई और किडनी स्टोन दोनों ही स्थिति में पेशाब करने में तेज जलन और दर्द का एहसास होता है। वहीं एक अन्य लक्षण की बात करें, तो किडनी में स्टोन और यूटीआई होने पर लोअर एब्डॉमिनल एरिया में दर्द हो सकता है। किडनी स्टोन का समय पर इलाज न करने के कारण आगे चलकर सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। वहीं यूटीआई का इलाज न किया जाए, तो लक्षण बढ़कर रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़े सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। आगे लेख में जानेंगे यूटीआई और किडनी स्टोन के लक्षणों में अंतर। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
यूटीआई और किडनी स्टोन के लक्षणों में अंतर- UTI & Kidney Stone Difference
जैसा कि हमने बताया कि यूटीआई और किडनी स्टोन के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं। हालांकि दोनों के बीच के फर्क को यूं समझा जा सकता है-
- किडनी स्टोन तब होता है जब किडनी में कोई कठोर तत्व का निर्माण हो, जो नमक और मिनरल्स से मिलकर बना हो। यूटीआई का मतलब है यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होना जो कि यूरिनरी ट्रैक्ट, ब्लैडर, यूरेथ्रा और किडनी में भी हो सकता है।
- किडनी स्टोन का कारण डिहाइड्रेशन, मोटापा, डाइजेस्टिव डिसीज, हाई प्रोटीन डाइट, नमक और ग्लूकोज का ज्यादा सेवन हो सकता है। वहीं किडनी स्टोन जेनेटिक कारणों से भी होता है। बात करें यूटीआई की तो, यूटीआई पर्सनल हाइजीन का ध्यान न रखने के कारण, सेक्शुअल एक्टिविटी, मेनोपॉज आदि कारणों से ज्यादा होता है।
- महिलाओं में यूटीआई की संभावना ज्यादा होती हैं, वहीं पुरुषों में किडनी स्टोन की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन दोनों ही बीमारियां बराबरी से दोनों जेंडर को प्रभावित कर सकती है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंंफेक्शन- Urinary Tract Infection
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, ब्लैडर या किडनी में हो सकता है। यूटीआई आमतौर पर बैक्टीरिया के कारण होता है। पुरुषों के मुकाबले, ये महिलाओं में ज्यादा होता है। यूटीआई होने पर यूरिन डिस्चार्ज के समय तेज बदबू, पेल्विक एरिया में दर्द, बुखार, जलन, तेज दर्द आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।
यूटीआई के लक्षण- Symptoms of UTI
- यूटीआई के लक्षण किडनी स्टोन जैसे ही होते हैं।
- यूटीआई होने पर पेल्विक एरिया में दर्द होता है।
- पुरुषों को रेक्टम एरिया में पेन होता है।
- यूरिन का रंग लाल या गुलाबी हो सकता है।
- यूरिन पास करने का तीव्र एहसास होना।
- यूरिन की कम मात्रा निकलना।
- किडनी के हिस्से में इंफेक्शन फैलने के कारण दर्द होना।
- बुखार होना, उल्टी आना।
यूटीआई होने पर क्या करें?
- यूटीआई होने पर डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं।
- यूटीआई होने पर क्रेनबेरी जूस पिएं। इससे यूटीआई की समस्या जल्दी दूर होती है।
- यूटीआई होने पर प्राइवेट पार्ट को साफ और ड्राई रखें।
- पर्सनल हाइजीन और टॉयलेट की सफाई पर गौर करें।
इसे भी पढ़ें- रोज सुबह हल्दी का पानी पीने से दूर होती हैं कई बीमारियां, जानें इस पर डायटीशियन और ज्योतिष की राय
किडनी में स्टोन- Kidney Stone
यूरिन में ज्यादा क्रिस्टल बनाने वाले पदार्थ, जमा होकर कंकड़ या छोटे पत्थर का रूप ले लेते हैं। ये क्रिस्टल्स कैल्शियम या यूरिक एसिड से मिलकर बनते हैं। ये स्टोन्स यूरिनरी ट्रैक्ट के किसी भी भाग को प्रभावित कर सकते हैं। कुछ केस में ये सर्जरी के बगैर यूरिन मार्ग से निकल जाते हैं। वहीं कुछ केस में सर्जरी की जरूरत पड़ती है। अल्ट्रासाउंड की मदद से किडनी में स्टोन का पता लगाया जाता है।
किडनी में स्टोन के लक्षण- Symptoms of Kidney Stone
- पेट के पिछले, आगे और साइड वाले हिस्से में दर्द होना।
- यूरिन के साथ ब्लड निकलना।
- यूरिन से बदबू आना।
- उल्टी या जी मिचलाना।
- बुखार आना, ठंड लगना।
- यूरिन पास करते समय दर्द होना।
- तीव्र यूरिन पास करने का एहसास होना।
किडनी स्टोन होने पर क्या करें?
- किडनी में स्टोन पर ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें, जिससे यूरिन के रास्ते स्टोन निकल जाए।
- किडनी में स्टोन होने पर डॉक्टर जंक फूड से बचने की सलाह देते हैं।
- साथ ही किडनी में स्टोन होने पर नमक का सेवन सीमित करने के लिए कहा जाता है।
- इस दौरान कैल्शियम युक्त चीजों के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए।
- अधिक मात्रा में पालक, टमाटर, बीज वाली सब्जियों का सेवन न करें।
अब आप यूटीआई और किडनी स्टोन के लक्षणों में अंतर समझ गए होंगे। हालांकि दोनों के लक्षण काफी हद एक जैसे हैं। इन लक्षणों के नजर आने पर देरी न करें, अपने डॉक्टर से मिलें। लक्षण समय के साथ गंभीर हो सकते हैं।