दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग क्लीनिक और ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है। ट्रांसजेंडर्स को ठीक उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह पहल की गई है। इस क्लीनिक में इन्हें स्पेशल सुविधाएं मिल सकेंगी। इसकी शुरूआत के साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर अस्पताल में रक्तदान शिविर भी लगाया गया था।
ओपीडी की मिलेगी सुविधा
अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग में हर शुक्रवार को दोपहर के 2 बजे से शाम 4 बजे तक मरीज ओपीडी की सेवाएं ले सकेंगे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला द्वारा ओपीडी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर है। डॉ. शुक्ला के मुताबिक ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के इलाज के लिए अलग से पंजीकरण काउंटर उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें - Healthcare Heroes Awards 2022 : जानें देश की पहली ट्रांसजेंडर फ्रंटलाइन वर्कर प्रिंसेस की कहानी
मिल सकेंगी ये सुविधाएं
डॉ. शुक्ला के मुताबिक अस्पताल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए शुरू हुई ओपीडी के तहत मरीजों को हार्मोन से जुड़ी गड़बड़ी होने के साथ ही एंडोक्रिनोलॉजी की भी सुविधा मिल सकेगी। यही नहीं मानसिक समस्याएं होने पर मनोवैज्ञानिक से भी संपर्क किया जा सकेगा। इसके साथ ओपीडी में ही प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा उपल्ध होगी। मरीज बाल चिकित्सा सेवाएं और ब्लड टेस्ट की भी सुविधा ले पाएंगे। मरीज यूरोलॉजी की समस्या के लिए भी चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं। यहां तक की ओपीडी के साथ ही मरीजों के लिए अलग शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। ओपीडी में हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए अन्य थेरेपी दी जाने की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावां त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी उपचार किया जाएगा। इन सभी उपचारों के लिए उन्हें जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा।
सर्जरी भी करा सकेंगे मरीज
जो ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों से कंसल्ट करने के लिए ओपीडी क्लीनिक में 3 डॉक्टर्स बैठेंगे। इस ओपीडी के तहत मरीज ब्रेस्ट कम करने के लिए सर्जरी कराने के साथ ही लेजर तकनीक के जरिए शरीर के बाल कटवा सकेंगे। इलाज के लिए मरीजों को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।