डिप्रेशन एक बड़ी समस्या है, जिससे आज के समय में अधिकांश लोग पीड़ित हैं। यह स्थिति मरीज को हर समय शांत और असहज रहने पर मजबूर कर देती है। यह मानसिक सेहत के साथ ही फीजिकल हेल्थ के लिए भी कई तरीकों से नुकसानदायक साबित होता है। आम आदमी ही नहीं बल्कि, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर क्रिकेटर्स भी इससे जूझ चुके हैं। फिट दिखने वाले कई क्रिकेटर्स डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं। आइये जानते हैं ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में जो डिप्रेशन की समस्या से जूझ चुके हैं। आइये जानते हैं।
1. मार्कस ट्रेस्कोथिक
इंग्लैंड के क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक, जिन्होंने 2006 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी, अपने करियर के सबसे अहम वक्त के दौरान मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। भारत दौरे के बीच क्रिकेटर अचानक घर वापस चले गए और बाद में वापस आकर बताया कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक शतक बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा। बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका अवसाद खत्म नहीं हुआ है, वह अभी भी ठीक नहीं हुए हैं, मेरे पास अच्छे और बुरे दिन हैं और जब यह खत्म हो जाता है, तो मुझे पता है कि कैसे लौटना है और कार्य करना है।
2. विराट कोहली
मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली भी इस दौर से गुजर चुके हैं। वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, इसपर कम लोग ही यकीन करते हैं। हालांकि, 2014 में इंग्लैंड में पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद कोहली एक अंधकार से भरी दुनिया में चले गए और उन्हें नहीं पता था कि आगे क्या करना है। उन्होंने इसका खुलासा किया कि यह वह एक ऐसा फेज था जब उन्होंने सोचा था कि 'यह अब अंत है।' हालांकि, कोहली ने एक्सरसाइज और फिटनेस पर ध्यान देकर खुद को डिप्रेशन के फेज से बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें- इन रेयर डिजीज का सामना कर चुके हैं ये 4 क्रिकेटर्स, जानें कैसे करा खुद को मैनेज
3. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा भी डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ से जूझ चुके हैं। रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह उनकी जिंदगी का ऐसा दौर था, जहां लोग उनका साथ छोड़ने लगे थे। लोग उनके पास आने से कतराते थे। हालांकि, कुछ समय मेंटल इलनेस से जूझने के बाद रोहित ने खुद को पहले की ही तरह चुस्त-दुरुस्त बना लिया है। इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट पर विशेषतौर पर ध्यान दिया था।
4. Jonathan Trott
इंग्लैंड के खिलाड़ी Jonathan Trott गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुके हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी 2013 में एशेज के दौरान उनकी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर को अचानक समाप्त करने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने इसकी वजह 'लंबे समय से चली आ रही तनाव संबंधी स्थिति' बताई। स्थिति इतनी खराब थी कि जब कोई उनसे उनकी मानसिक स्थिति के बारे में पूछता था तो उन्हें उस सवाल पर भी ध्यान देना पसंद नहीं था।