Coronavirus In India: 6 हजार पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या, पिछले 24 घंटों में आए 896 नए मामले

कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार युद्ध स्‍तर पर जरूरी उपकरण उपलब्‍ध करा रही है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 6 हजार पार कर चुकी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Coronavirus In India: 6 हजार पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या, पिछले 24 घंटों में आए 896 नए मामले

Coronavirus Pendamic In India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौतें भी हुई हैं। भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले हैं और 516 ठीक हो गए हैं, उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया जा चुका है। अब तक कुल 206 मौतें हुई हैं। 

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2020

भारत के पास पर्याप्‍त मात्रा में है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबल 

लव अग्रवाल ने बताया कि, ऐसा अनुमान है कि हमें आने वाले दिनों एक करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबल की आवश्यकता होगी, उसके मुताबिक हमारे पास पर्याप्‍त मात्रा में टेबलेट उपलब्‍ध है। देश में वर्तमान में 3.28 करोड़ टैबलेट हैं। जो हमारे पूरे महीने की जरूरत को पूरा करेगी। उन्‍होंने बताया कि उत्‍पादन क्षमता भी पर्याप्‍त है। इसमें किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है।

राज्‍यों को अतिरिक्‍त पीपीई और N95 मास्‍क 

लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वर्तमान में देश में 39 कंपनियां पीपीई का निर्माण कर रही हैं। इसके साथ ही राज्‍यों को पीपीई की उपलब्धता दोगुनी कर दी गई है। पिछले 2 महीनों में राज्यों को अतिरिक्त 20 लाख N95 मास्क प्रदान किए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने के लिए 49000 वेंटिलेटर खरीदे जा रहे हैं।

महाराष्‍ट्र में कुल 1364 मामले

महाराष्‍ट्र राज्‍य में सर्वाधिक 1364 कोरोना वायरस मरीजों की संख्‍या है। यहां अबतक 97 मौतें हुई हैं। दूसरे स्‍थान पर तमिलनाडु में कुल 834 मामले हैं। जबकि दिल्‍ली में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 720 पहुंच गई है। इसके अलावा राजस्‍थान, तेलंगना, उत्‍तर प्रदेश, केरल, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, जम्‍मू कश्‍मीर, पश्चिमबंगाल और पंजाब में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 100 से 500 के बीच में है। बाकी अन्‍य 16 राज्‍यों में अंकड़ा 50 से कम है। इसके अलावा कुल 7 राज्‍य (केंद्र शासित प्रदेश समेत) ऐसे हैं जहां संक्रमितों की संख्‍या शून्‍य है। 

Read More Health News In Hindi

Read Next

एलर्जी और वायरल बीमारियों से लड़ने में मददगार हो सकती है ग्रीन टी, वैज्ञानिकों ने बताया इम्यूनिटी बूस्टर

Disclaimer