
Coronavirus: अगर आप कोरोना के शुरुआती संकेतों को लेकर चिंतित हैं, तो जानें 1 से 10 दिन तक होने वाले बदलावों के बारे में।
मौजूदा वक्त में कोरोनावायरस (Coronavirus) निश्चित रूप से भारत समेत दुनिया के सामने एक सबसे बड़ी चुनौती है, जिसका सामना सभी देश की सरकारें मिलकर करने में जुटी हैं। फ्रांस, इटली, चीन, न्यूजीलैंड, पोलैंड और भारत के कई राज्य पूरी तरीके से लॉकडाउन हैं और ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर बंद रहने के लिए मजबूर हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात तो ये है कि ज्यादातर लोगों को कोरोना के लक्षणों की जानकारी नहीं है। लेकिन अगर आपको अपने स्वास्थ्य में अचानक बदलाव दिखाई देता है तो आपरो खुद से ही जांच करानी चाहिए। अगर आप कोरोना के शुरुआती संकेतों को लेकर चिंतित हैं, तो अमेरिका की रहने वाली 22 साल की एक लड़की, जो कोरोनापॉजिटिव पाई गई है आपको पहले दिन से 10 दिन तक शरीर में होने वाले बदलावों के बारे में बता रही है। अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप भी अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं।
हाल ही में अमेरिका की रहने वाली 22 साल की बोंडा हैलीटी नाम की एक महिला ने कोरोनावायरस के लक्षणों से ठीक होने की अपनी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उसने अपने इन ट्विट्स से लोगों को इस महामारी के प्रकोप के दौरान तनाव दूर करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। बोंडा ने तब ट्वीट करना शुरू किया जब उसे इस घातक बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखाई देना शुरू हुए । उसने शुरुआत में इंटरनेट पर अपने लक्षणों के बारे में पढ़ा और घर पर ही आराम करना शुरू किया लेकिन जैसे-जैसे लक्षण गंभीर होते गए तब उसने डॉक्टर से मिलकर अपने परेशानी बताई और जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
अमेरिका महिला द्वारा अपना अनुभव साझा करने से लोगों को कोरोनोवायरस के वास्तविक लक्षणों को समझने में मदद मिल सकती है और साथ ही किस स्थिति में क्या करना चाहिए इसकी जानकारी भी मिलती है। इतना ही नहीं महिला की इस जानकारी से लोगों के बीच इस बीमारी के प्रकोप के दौरान सर्दी और खांसी से घबराने को लेकर भी जागरूकता बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के चक्कर में हाई बीपी की दवाईयां बंद करने से बढ़ेगा इन 3 रोगों का खतरा, जानें बीपी कम करने के 5 टिप्स
महि्ला ने ट्विटर पर कोरोना के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 22 साल की हूं और मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। सोशल मीडिया पर ये जानकारी पोस्ट करते हुए मेरे मन में अजीब सा द्वंद था लेकिन मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती हूं ताकि मेरी उम्र के लोगों में जागरूकता बढ़े और वे इस महामारी के कारण तनाव / चिंता से राहत पा सकें।
पहले दिन से लेकर 10वें दिन तक कोरोना के संकेतों के बारे में युवती ने बड़ी सहजता के साथ बताया हैः
पहला दिन: हल्की सूखी खांसी और गले में खराश के साथ कोरोना के संकेतों की शुरुआत होती है। मैं उस रात बहुत थकी हुई थी।
Day 1: It started with a mild DRY cough and a slightly sore throat. I was very tired that night.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
दूसरा दिनः मुझे अपना सिर बहुत भारी लगा और मैंने धीरे-धीरे खांसा ताकि मेरा दर्द और न बढ़े। उस रात, मुझे ठंड लगी और बुखार भी हो गया। इसके अलावा मेरी आंखे भी दुख रही थी, जो कि शरीर से बाहर दिखाई देने वाले एक मुख्य संकेत है। इस दौरान चलने पर भी मुझे दिक्कत हो रही थी। जब मैंने इस बारे में गूगल किया तो मुझे लगा शायद ये माइग्रेन है। लेकिन रात भर दर्द होता रहा और मैं बिल्कुल भी नहीं सोई। अगली सुबह मैंने सोती रही।
Day 2: I felt a lot of pressure in my head to the point I would have to cough softly to avoid the discomfort. That night, I experienced the chills and had a fever. One main symptom that stood out to me, my eyes physically hurt. They were tender and sore.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
तीसरा दिन: मेरे अंदर एनर्जी बहुत कम थी। मैं सोती रही और मुझे बुखार था । इस वक्त मेरे लक्षण में सूखी खांसी, माइग्रेन, बुखार, ठंड लगना, मतली शामि ल थे। मैंने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया जहां फ्लू की रिपोर्ट नेगिटिव आई। डॉक्टर ने मुझे बताया कि शायद मुझे किसी प्रकार का संक्रमण है और उन्होंने मुझे एंटीबायोटिक्स के साथ 800 मिलीग्राम की आईबुफ्रिन लेने की सलाह दी। मैंने हाइड्रेटेड रहने का फैसला किया और विटामिन व प्रोबायोटिक्स का स्टॉक कर लिया। उस रात मुझे फिर बुखार चढ़ गया।
Day 3: Energy levels VERY low, I only slept, and still ran fevers. At this point, my symptoms were: dry cough, migraine, fever, chills, some nausea. I decided to go to the doctors where I tested negative for the flu and strep.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
चौथा दिन: आखिरकार मेरा बुखार उतर गया था लेकिन मुझे एक नया लक्षण दिखाई दिया, सांस लेने में तकलीफ। यह बेहद परेशान करने वाला था, मुझे ऐसा महसूस हुआ कि किसी ने मेरे सीने पर ईंटें रख दी है। मैंने खुद ही जांच करने की कोशिश की और एक ऑनलाइन तरीका ढूंढ निकाला (अपनी सांस रोको और 10 तक गिनें), जिसे मैंने बिना किसी जटिलता के पूरा किया। इस वक्त मैं कोरोना की जांच कराना चाहती थी लेकिन कोरोना का टेस्ट करना बहुत मुश्किल था। मैंने खुद को अलग रखने और हाइड्रेट रहने का फैसला किया।
Day 4: Finally no more fever, but a new symptom showed up: shortness of breath. It was uncomfortable, it felt like I had bricks on my chest. I tried the self diagnose test I read online (hold your breath and count to 10) which I successfully did with no complications.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
पांचवा दिन: लक्षण: गले में खराश, खांसी, सांस लेने में तकलीफ। मैं फिर उसी डॉक्टर के पास गई और जांच करवाने को लेकर बहुत अडिग रही। जिसके बाद डॉक्टर से मैंने छाती के एक्स-रे कराने को कहा लेकिन सब कुछ सामान्य निकला। मुझे अकेले रहने की सलाह दी गई और बाकी के टेस्ट के नतीजे 5-6 दिन बाद लेने को कहा गया।
Day 5: Symptoms: sore throat, cough, shortness of breath. I went to the same doctor and I was very adamant about getting tested. Doctor said my vitals were “unremarkable” but I wasn’t going to take no for an answer! I also requested chest X-rays, everything came out normal.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
छठा दिनः एंटीबायोटिक दवाओं और आईब्रूफिन के निरंतर उपयोग के साथ मेरे लक्षण थे: गले में खराश, खांसी, सांस लेने में तकलीफ। हालांकि मेरा एनर्जी लेवल बढ़ने लगा था।दिद
Day 6 - With the continued use of antibiotics and ibuprofen, my symptoms were: sore throat, cough, shortness of breath. My energy levels began to increase.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
सातवां दिनः लक्षण: गले में खराश, हल्की खांसी, सांस लेने में तकलीफ। एनर्जी लेवल का बढ़ना।
Day 7 - Symptoms: slight sore throat, mild cough, shortness of breath. Energy levels increasing.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
आठवां दिनः लक्षण: हल्की खांसी, महसूस हुआ कि जान में जान आ रही है। अब धीरे-धीरे एनर्जी बढ़ रही थी।
Day 8 - Symptoms: Mild cough, starting to feel like myself again. Energy!
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
नौवा दिनः लक्षण: मेरी खांसी बढञ गई थी और एनर्जी नार्मल थी।
Day 9 - Symptoms: My cough was a little heavier, normal energy levels.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
10 वां दिनः लक्षण: हल्की खांसी, बलगम, सामान्य ऊर्जा का स्तर। मेरी जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मैंने खुद को अलग रखना और खुद की देखभाल करना जारी रखा। आज मैं बहुत अच्छी और स्वस्थ महसूस कर रही हूं। हालांकि मुझे पूरी तरह से फिट होने के लिए दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत है।
Day 10 - Symptoms: Mild cough, mucus, normal energy levels. My lab results came in: POSITIVE.
— Bjonda Haliti (@baeonda) March 18, 2020
Read More Articles On Coronavirus In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।