
कोरोना वायरस के बीच अब सरकार ने सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत के साथ काम करने की अनुमति दे दी है, जानें किन नियमों के साथ मिलेगी इजाजत।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ही तेजी से फैलता जा रहा है जिसके कारण कई देशों ने लॉकडाउन का एलान किया था। लेकिन कई महीनों के बाद अब सरकारें कई चीजों में रियायतें दे रही है। इसी कड़ी में भारत में भी लंब लॉकडाउन के बाद अब सिनेमा हॉल को खुलने की इजाजत मिल गई है। भारत में सिनेमा हॉल 15 अक्टूबर से खोलने की तैयारी की जा रही है। कोरोना काल के दौरान सिनेमा हॉल को खोलने के साथ सरकार ने कई दिशानिर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है।
सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की क्षमता के साथ काम करना शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को हॉल में एक-एक सीट छोड़ कर बैठना होगा। लेकिन इस रियायत के बाद जरूरी है कि लोगों को अपनी सुरक्षा और स्वच्छता का ख्याल खुद भी रखने की जरूरत है। ऐसे में हम आप सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी में क्या सुरक्षा के नियम है।
50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोले जाएंगे सिनेमा हॉल
सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी में सिनेमा हॉल को खोलने के साथ सरकार ने इसमें आधी क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी है। यानी सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत तक लोगों को बैठे जाने की इजाजत दी गई है। जिससे की लोग एक-एक सीट को छोड़कर बैठें। इससे लोगों के बीच सामाजिक दूरी का भी पालन होगा और वो एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे।
सीटों को किया जाएगा चिह्नित
लोगों को इस सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए सिनेमा हॉल की सीटों को चिह्नित किया जाएगा जिससे कि कोई भी चिह्नित की हुई सीटों पर बैठ न सके। इसलिए मेट्रो की तरह सिनेमा हॉल में भी एक-एक सीट को छोड़कर बैठना होगा।
फेस कवर है जरूरी
सिनेमा हॉल में लोगों को हमेशा फेस कवर के साथ रहना होगा, इसमें चाहे कोई मास्क पहनें या फिर फेस शिल्ड को पहनना होगा। बढ़ते कोरोना के बीच मास्क या फेस कवर बहुत जरूरी है जिसके कारण आप कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं।
बिना लक्षण वाले लोगों को मिलेगी एंट्री
सिनेमा हॉल या सिनेमा परिसर में सिर्फ उन लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें कोरोना वायरस के किसी भी तरह के लक्षण नहीं होंगे। जिन लोगों में इस वायरस के लक्षण दिखेंगे उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकन सीडीसी का दावा, घर के वातावरण में फैल सकता है कोरोना वायरस
आरोग्य सेतु एप है जरूरी
सभी सार्वजनिक जगहों की तरह सिनेमा हॉल में भी आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा। यानी सिनेमा हॉल में जाने से पहले आपको स्टॉफ को अपने आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अपनी स्थिति दिखानी होगी तभी आप अंदर जा सकते हैं।
सभी की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
शरीर के तापमान को जांचने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग भी जरूरी होगी, जिन लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग का परिणाम नकारात्मक आएगा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों को आयुर्वेद से किया जाएगा ठीक, आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स
नियमित रूप से सफाई है जरूरी
सिनेमा हॉल और बॉक्स ऑफिस की नियमित रूप से सफाई करना जरूरी है, ये सिनेमा हॉल के स्टॉफ की जिम्मेदारी है कि वो हॉल को नियमित रूप से सैनिटाइज करें और कीटाणुशोधन का इस्तेमाल कर उसे सुरक्षित बनाएं।
Read More Article On Miscellaneous In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।