सर्दियों में चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं चंदन के ये 2 उबटन, जानें बनाने का तरीका

Chandan Ubtan Face Pack for Winter: चंदन के पोषक तत्व स्किन को अंदर से मॉइश्चर प्रदान करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं चंदन के ये 2 उबटन, जानें बनाने का तरीका


Chandan Ubtan Face Pack: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों का मौसम स्किन के लिए बहुत सेंसेटिव होता है। सर्द हवाएं, हवा में पानी की कमी के कारण स्किन ड्राई हो जाती है। सर्दियों के मौसम में धूप कम निकलने की वजह से ज्यादातर लोग सनसक्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। सनसक्रीम का प्रयोग न करने की वजह से स्किन का रंग भी फीका पड़ जाता है। ऐसे में चेहरा रूखा व बेजान नजर आने लगता है। वैसे तो इसके लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती है। मगर कैमिकल से भरी इन चीजों से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। सर्दियों के मौसम में अगर आप भी स्किन की इन्हीं प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो चंदन का उबटन ट्राई कर सकते हैं।

चंदन के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने और मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। आज हम आपको इस लेख में चंदन के 3 खास उबटन के बारे में बताएंगे, जो सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में ग्रीन टी पीने से मिलते हैं कई खास फायदे, जानें इनके बारे में

ड्राई स्किन के लिए चंदन का उबटन - Sandalwood Paste for Dry Skin

सामग्री

  • चंदन पाउडर - 1 चम्मच
  • बेसन - 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच
  • कच्चा दूध - पेस्ट बनाने के लिए

बनाने का तरीका

  • चंदन पाउडर, हल्दी और बेसन को एक बाउल में अच्छे से मिला लीजिए।
  • इस पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं।
  • चंदन और हल्दी के उबटन को चेहरे पर लगाकर 20 से 25 मिनट तक रखें।
  • इस पेस्ट को सूखने के बाद स्क्रब की तरह क्लीन करें। ड्राई स्किन के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Chandan Ubtan Face Pack for Winter Skin Care in Hindi

चंदन और हल्दी उबटन के फायदे

ड्राई स्किन के लिए चंदन, हल्दी और बेसन का उबटन का काफी फायदेमंद होता है। चंदन, बेसन और हल्दी का उबटन स्किन को डीप क्लीन और मुलायम बनाने में मदद करता है। चंदन और हल्दी के पोषक तत्व स्किन से पिंपल्स, एक्ने का खातमा करने में भी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः दिमाग खाने वाले अमीबा से मौत का पहला मामला आया दक्षिण कोरिया में, जानें इसके बारे में

ऑयली स्किन के लिए चंदन का उबटन - Sandalwood Paste for Oily Skin

सामग्री

  • चंदन पाउडर - 2 से 3 चम्मच
  • तिल का तेल - 1/2 चम्मच
  • हल्दी - 1 चुटकी

बनाने का तरीका

  • चंदन का पाउडर, तिल का तेल और हल्दी को एक छोटी कटोरी में डालकर मिला लें। 
  • इस पेस्ट को तब तक मिलाएं, जब तक की आपके पास एक अच्छा सा पेस्ट तैयार न हो जाए।
  • इस पेस्ट को चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद लगाएं।
  • जब पेस्ट चेहरे पर अच्छे से सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धोएं।
  • चेहरे को धोने के बाद लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

चंदन और तिल के तेल के उबटन के फायदे

ऑयली स्किन पर अक्सर पिंपल्स और एक्ने की समस्या होती है। चंदन और तिल का तेल एक्ने मास्क की समस्या को खत्म करने में मदद मिलती है। तिल का तेल स्किन में मॉइश्चर को लॉक करने में मदद करता है।

Read Next

सर्दियों में होने वाले एक्ने-पिंपल्स कैसे हटाएं? जानें 5 आसान घरेलू उपाय

Disclaimer